'IPL जीत गया और डोमेस्टिक क्रिकेट हार गया...', अभिमन्यु ईश्वरन को नजरअंदाज करने पर भड़के फैंस, BCCI और टीम मैनेजमेंट पर निकाला गुस्सा

Abhimanyu Easwaran: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने डेब्यू किया. हालांकि, घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया. ऐसे में फैंस ने टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए हैं.

Imran Khan claims
Social Media

Abhimanyu Easwaran: 20 जून 2025 को इंग्लैंड के लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हुई. लेकिन इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में गुस्सा देखने को मिला क्योंकि अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को एक बार फिर टीम में जगह नहीं मिली. उनकी जगह साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका दिया गया, जिससे फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों में नाराजगी है. 

अभिमन्यु ईश्वरन पिछले कई सालों से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 29 साल के इस बंगाल के बल्लेबाज ने घरेलू सत्र में दलीप ट्रॉफी, इरानी ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में शानदार रन बनाए. उनके स्कोर में 127*, 191, 116, 157* और 200* जैसे बड़े आंकड़े शामिल हैं. अब तक उनके फर्स्ट क्लास करियर में 103 मैचों में 7841 रन हैं, जिसमें 27 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. उनकी औसत 48.70 रही है, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए शानदार मानी जाती है.

साई सुदर्शन को मिला मौका लेकिन विवाद शुरू

दूसरी ओर, 23 साल के साई सुदर्शन को नंबर 3 पर डेब्यू का मौका दिया गया. साई ने अब तक 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 1957 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. उनकी औसत 39.93 रही है. हाल ही में हुए आईपीएल 2025 में साईं ने 15 पारियों में 759 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती, जो उनके पक्ष में गया. शायद यही वजह रही कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें चुना.

लेकिन इस फैसले से फैंस नाराज हैं. उनका कहना है कि आईपीएल के प्रदर्शन को तवज्जो देकर घरेलू क्रिकेट के दिग्गजों को नजरअंदाज करना सही नहीं है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा, "IPL जीत गया और डोमेस्टिक क्रिकेट हार गया." फैंस का गुस्सा बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट पर साफ दिखाई दे रहा है.

फैंस का आक्रोश और सवाल

फैंस पूछ रहे हैं कि क्या सिर्फ आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन होना चाहिए? अभिमन्यु जैसे खिलाड़ी, जो सालों से मेहनत कर रहे हैं, उनके साथ नाइंसाफी क्यों? कुछ लोगों का मानना है कि साईं को मौका देना ठीक है, लेकिन ईश्वरन जैसे अनुभवी खिलाड़ी को भी टीम में शामिल करना चाहिए था. इस विवाद के बीच अब सभी की नजर साई सुदर्शन के प्रदर्शन पर है कि क्या वह इस मौके को भुनाकर अपनी जगह पक्की कर पाएंगे.

India Daily