ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें मुकाबले में भारतीय टीम में कई बदलाव होने की संभावना है. इसी कड़ी में कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है. बता दें कि इंग्लैंड ने पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है और उन्होंने भी अपनी टीम में 4 बदलाव किए हैं. तो वहीं अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि भारतीय टीम में भी 4 बदलाव हो सकते हैं.
बता दें कि टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पांचवें मुकाबले में चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में उनकी जगह ध्रुव जुरेल खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. इसके अलावा टीम में 3 बदलाव हो सकते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की टीम में 4 बदलाव किए जा सकते हैं और करूण नायर की भी वापसी हो सकती है.
टीम इंडिया में ऋषभ पंत की जगह जुरेल को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी इस मुकाबले में आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह आकाश दीप को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा अंशुल कंबोज के स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हो सकती है, जबकि शार्दुल ठाकुर के स्थान पर करूण नायर को मौका दिया जा सकता है.
ऐसे में कुलदीप यादव को एक बार फिर से मौका नहीं मिलने वाला है. तो वहीं भारत के लिए स्पिन विकल्प के रूप में रविंद जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है, जिन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करूण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जोश टंग, जैमी ओवरटन.