ENG vs IND 5th Test: 'उनके पास बॉलिंग नहीं है...', इंग्लैंड की इस चाल पर गुस्से से लाल हुए सुनील गावस्कर

ENG vs IND 5th Test, Sunil Gavaskar: भारत के खिलाफ ओवल में इंग्लैंड ने ग्रीन टॉप पिच बनाई, जिससे गेंदबाजों को मदद मिल सके. ऐसे में भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

ENG vs IND 5th Test, Sunil Gavaskar: लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश और तेज गेंदबाजों के लिए तैयार पिच के नाम रहा. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 64 ओवर में 204/6 रन बनाए. करुण नायर ने नाबाद 52 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन दिन का सबसे बड़ा विवाद पिच को लेकर हुआ. इस पर भारतीय क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड की रणनीति पर तीखा हमला बोला.

द ओवल की पिच को तेज गेंदबाजों के लिए खासतौर पर तैयार किया गया था और ऊपर से आसमान में छाए बादल गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुए. दिन में दो बार बारिश ने खेल को रोका, जिसके कारण केवल 64 ओवर का खेल हो सका. पिच में हल्का हरा रंग और सीम मूवमेंट था, जिसने बल्लेबाजों के लिए चुनौती खड़ी की. 

सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड पर उठाए सवाल

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने इंग्लैंड की गेंदबाजी और पिच की रणनीति पर तंज कसा. उन्होंने कहा, "इंग्लैंड के पास कोई क्वालिटी बॉलिंग अटैक नहीं है, इसलिए उन्होंने ऐसी पिच बनाई." गावस्कर ने इंग्लैंड के प्रमुख गेंदबाजों बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स की अनुपस्थिति का जिक्र किया, जो इस सीरीज में विकेट लेने में अहम रहे हैं. 

उन्होंने आगे कहा, "स्टोक्स ने विकेट लिए, आर्चर और कार्स ने भी विकेट चटकाए. लेकिन जब ये खिलाड़ी नहीं खेल रहे, तो विकेट कौन लेगा? इसलिए उन्होंने ऐसी पिच बनाई, ताकि जोश टंग और बाकी गेंदबाजों को मदद मिले." 

करुण नायर ने संभाला मोर्चा

भारत की बल्लेबाजी में करुण नायर ने शानदार वापसी करते हुए नाबाद 52 रन बनाए. यह उनकी आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बाद पहली अर्धशतकीय पारी है. नायर ने वाशिंगटन सुंदर (19*) के साथ सातवें विकेट के लिए नाबाद 45 रनों की साझेदारी कर भारत को स्थिरता दी. इस जोड़ी ने मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय पारी को संभाला और दिन के अंत तक स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया.