Eng vs Ind 5th test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी मौजूदगी से सभी का ध्यान खींचा. हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व कप्तान शनिवार को खेल शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद स्टेडियम पहुंचे. लेकिन इस बार उनकी बल्लेबाजी नहीं, बल्कि उनकी स्टाइलिश प्रेजेंस और एक खास घड़ी ने चर्चा बटोरी.
रोहित शर्मा इस मैच में कैजुअल ब्लैक डेनिम जैकेट और जींस में नजर आये.इस दौरान सभी की नजरें उनकी कलाई पर टिकी थीं, जहां उन्होंने 'ऑडेमर्स पिगेट रॉयल ओक जंबो एक्स्ट्रा-थिन स्मोक्ड बरगंडी टाइटेनियम घड़ी' पहनी थी. इस घड़ी की कीमत करीब ₹2.46 करोड़ बताई जा रही है, जिसने मैदान के बाहर भी सुर्खियां बटोरीं. रोहित का यह स्टाइलिश लुक उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बना गया.
यशस्वी जायसवाल को रोहित का मैसेज
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "मैंने रोहित भाई को देखा और उन्हें नमस्ते कहा. उन्होंने मुझसे बस इतना कहा कि मुझे बल्लेबाजी जारी रखनी चाहिए." इस छोटे से मैसेज ने जायसवाल का हौसला बढ़ाया, और उन्होंने मैदान पर इसे साबित भी किया.
जायसवाल का शानदार शतक और भारत की मजबूत स्थिति
तीसरे दिन जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान किया. उन्होंने आकाश दीप के साथ मिलकर पहले सेशन में शानदार पार्टनरशिप की और चौथे विकेट के लिए 150 गेंदों पर 107 रन जोड़े. इसके बाद करुण नायर और रवींद्र जडेजा के साथ 40 और 44 रनों की पार्टनरशिप कर भारत की बढ़त को 250 रनों तक ले गए. जायसवाल ने 164 गेंदों पर 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 118 रन बनाए, जिसमें उनका छठा टेस्ट शतक शामिल था. उनकी इस पारी ने भारत को दूसरी पारी में 373 रनों की मजबूत बढ़त दिलाई और इंग्लैंड के सामने 374 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा.
भारत की जीत की उम्मीदें बरकरार
जायसवाल की शानदार पारी और रोहित शर्मा की प्रेरणा ने भारत को इस टेस्ट में मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. इंग्लैंड के लिए 374 रनों का लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा, और भारतीय गेंदबाज अब इस मौके को भुनाने के लिए तैयार हैं.