menu-icon
India Daily

ENG vs IND 5th Test: 'मैं 5 विकेट लेकर किसे हग करूंगा...', बुमराह को भारतीय टीम से किया गया रिलीज तो भावुक हो गए सिराज

ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है. ऐसे में उनकी विदाई के वक्त मोहम्मद सिराज भावुक हो गए.

Mohammed Siraj
Courtesy: Social Media

ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने सीनियर साथी जसप्रीत बुमराह के प्रति अपने गहरे लगाव को एक बार फिर जाहिर किया. बुमराह को इस टेस्ट से आराम दिए जाने के बाद सिराज ने भावुक होकर बताया कि जब बुमराह टीम छोड़कर जा रहे थे, तो उन्होंने उनसे पूछा कि अगर वह पांच विकेट लेते हैं तो अपनी खुशी किसके साथ बांटेंगे.

हालांकि, सिराज इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में पहली पारी में 5 विकेट नहीं ले सके लेकिन 4 विकेट लेकर भारत की मुकाबले में वापसी कराई. सिराज ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को भी अपना शिकार बनाया.

मोहम्मद सिराज का जसप्रीत बुमराह के लिए प्यार

मैच से पहले जब जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम से रिलीज किया गया, तो सिराज ने उनसे मजाक में कहा, "जस्सी भाई, आप क्यों जा रहे हो? मैं अगर पांच विकेट लूंगा तो किसे हग करूंगा?" इस पर बुमराह ने हंसते हुए जवाब दिया, "मैं यहीं हूं, तू बस पांच विकेट ले ले." 

प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दिखाया दम

बुमराह की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी कमाल दिखाया. उन्होंने पहली पारी में चार विकेट लिए और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती दी.

प्रसिद्ध ने बीसीसीआई.टीवी पर कहा, "हमारी तेज गेंदबाजी इकाई बहुत अच्छी है. जस्सी भाई हमेशा से इसका अहम हिस्सा रहे हैं. मैदान पर हम एक-दूसरे से बात करते हैं, भरोसा रखते हैं और यही हमारी ताकत है." उन्होंने यह भी बताया कि सिराज और आकाश दीप जैसे गेंदबाजों के साथ उनकी अच्छी दोस्ती है, जो मैदान पर और बाहर दोनों जगह टीम को मजबूत बनाती है.

भारत की मजबूत स्थिति

सिराज और प्रसिद्ध की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 247 रनों पर रोक दिया. भारत ने अपनी पहली पारी में 23 रनों की छोटी सी बढ़त हासिल की. जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 75/2 रन बना लिए थे और 52 रनों की बढ़त ले ली थी. ओवल की तेज और हरी पिच पर 250 से ज्यादा का लक्ष्य इंग्लैंड के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है.