Weather IMD

ENG vs IND 5th Test: जो रूट ने भारत के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन के खास क्लब में मारी एंट्री

ENG vs IND 5th Test, Joe Root: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ खेलते हुए बड़ा कारनामा किया है. वे ऑसट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

ENG vs IND 5th Test, Joe Root: लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने इतिहास रच दिया. 2025 के एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के इस आखिरी मुकाबले में रूट भले ही पहली पारी में सिर्फ 29 रन बना पाए लेकिन उन्होंने कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. 

मोहम्मद सिराज की गेंद पर LBW होने से पहले रूट ने कुछ ऐसे कीर्तिमान बनाए, जिन्होंने उन्हें क्रिकेट के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के खास क्लब में शामिल कर दिया. रूट भले ही बड़ा स्कोर नहीं बना सके लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

भारत के खिलाफ इंग्लैंड में 2000 रन पूरे

जो रूट ने इस मैच में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की धरती पर 2000 रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग के नाम था. रूट ने न सिर्फ भारत के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की बल्कि वह इंग्लैंड के लिए और इंग्लैंड में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने. 

ब्रैडमैन के साथ खास क्लब में शामिल

जो रूट अब क्रिकेट इतिहास के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ अपने देश में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने किया था. 

सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ा पीछे

इस पारी के दौरान रूट ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया. सचिन ने भारत में 7216 रन बनाए थे लेकिन रूट ने इंग्लैंड में 84 टेस्ट मैचों में 7224 रन बनाकर उनसे आगे निकल गए. अब घरेलू मैदानों पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रूट से आगे सिर्फ रिकी पॉन्टिंग (7578 रन, ऑस्ट्रेलिया में) हैं.

रूट ने इस सीरीज के चौथे टेस्ट में मैनचेस्टर में शतक जड़कर ब्रैडमैन का एक और रिकॉर्ड तोड़ा था. उन्होंने भारत के खिलाफ घरेलू मैदानों पर 9 शतक बनाए, जो किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड है.