ENG vs IND 5th Test: लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने इतिहास रच दिया. इस जोड़ी ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ रनों की साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
इस सीरीज में उनकी नौवीं 50+ साझेदारी ने वेस्टइंडीज के महान ओपनर गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेंस के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने भारत के खिलाफ इस सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी मुकाबले की पहली पारी में भी 92 रनों की साझेदारी की थी.
पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने भारत के 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए. इस दौरान क्रॉली और डकेट ने 50 रनों की साझेदारी की, जो भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उनकी नौवीं 50+ साझेदारी थी.
यह जोड़ी अब भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ साझेदारी करने वाली सलामी जोड़ी बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेंस के नाम था, जिन्होंने भारत के खिलाफ 8 बार 50+ रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी.
क्रॉली और डकेट ने न सिर्फ ग्रीनिज-हेंस को पछाड़ा, बल्कि इंग्लैंड के ही एलिस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस, ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर और बिल लॉरी और बॉब सिम्पसन जैसी दिग्गज जोड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया. इन सभी जोड़ियों ने भारत के खिलाफ 7-7 बार 50+ रनों की साझेदारी की थी.
इस टेस्ट में इंग्लैंड को 374 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला है, जो ओवल के इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज होगा. क्रॉली और डकेट ने तीसरे दिन 50 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को ठोस शुरुआत दी. हालांकि, दिन की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने क्रॉली (14) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई.
डकेट 34 रन बनाकर नाबाद रहे, और अब चौथे दिन उनकी बल्लेबाजी पर इंग्लैंड की उम्मीदें टिकी हैं. इस साझेदारी ने न सिर्फ इंग्लैंड को आत्मविश्वास दिया, बल्कि भारतीय गेंदबाजों पर दबाव भी बनाया.