AQI

ENG vs IND: इंग्लैंड के लिए मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन गेंदबाजी करेंगे बेन स्टोक्स! जानें क्या है ताजा अपडेट

ENG vs IND, Ben Stokes: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर के चौथे दिन गेंदबाजी नहीं की क्योंकि वे चोटिल हो गए थे. ऐसे में अब उनकी फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

ENG vs IND, Ben Stokes: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच अपने आखिरी दिन में प्रवेश कर चुका है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की पांचवें दिन गेंदबाजी करने की उपलब्धता पर सस्पेंस बना हुआ है. स्टोक्स को बल्लेबाजी के दौरान घुटने में चोट लगी थी, जिसके कारण उनकी गेंदबाजी पर सवाल उठ रहे हैं.

बेन स्टोक्स ने इस टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहली पारी में 141 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल थे. इसके अलावा, उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट भी लिए, जिसके साथ वह टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले पांचवें कप्तान बन गए. लेकिन उनकी 198 गेंदों की लंबी पारी ने उनके घुटने को चोटिल कर दिया, जिसके कारण वह भारत की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए. 

बेन स्टोक्स की चोट पर आई अपडेट

इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने चौथे दिन के खेल के बाद स्टोक्स की फिटनेस पर अपडेट दिया. ट्रेस्कोथिक ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, "हम अभी इंतजार कर रहे हैं. स्टोक्स को जकड़न और दर्द है. पिछले कुछ हफ्तों में उनका कार्यभार काफी ज्यादा रहा है और इस मैच में भी उन्होंने काफी मेहनत की. कल बल्लेबाजी के दौरान उन्हें हल्की ऐंठन हुई थी. हमें उम्मीद है कि रात में मसाज और आराम के बाद वह कल सुबह गेंदबाजी के लिए तैयार होंगे. हम रात में उनकी स्थिति का आकलन करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है."

नासिर हुसैन की सलाह: गेंदबाजी से बचें स्टोक्स

पूर्व इंग्लैंड कप्तान नासिर हुसैन ने स्टोक्स की चोट पर चिंता जताई और सलाह दी कि उन्हें गेंदबाजी से बचना चाहिए. स्काई स्पोर्ट्स पर हुसैन ने कहा, "हम सभी स्टोक्स को जानते हैं. अगर यह सिर्फ ऐंठन है और वह थोड़ा दर्द या जकड़न महसूस कर रहे हैं, तो वह जरूर गेंदबाजी का प्रयास करेंगे. लेकिन उनकी हैमस्ट्रिंग में पहले भी समस्या रही है, इसलिए उन्हें गेंदबाजी नहीं करनी चाहिए."

हुसैन ने यह भी कहा कि स्टोक्स के लिए मैदान पर बने रहना भी एक सवाल है. उन्होंने कहा, "मुश्किल यह है कि स्टोक्स कप्तान हैं, इसलिए वह हर मैच खेलते हैं और उन्हें आराम नहीं मिलता. वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इससे उनकी थकान बढ़ रही है."