ENG vs IND: वॉशिंगटन सुंदर पर नहीं था कप्तान शुभमन गिल को भरोसा! 68वें ओवर में गेंदबाजी देने पर उठ रहे सवाल
ENG vs IND, Washington Sundar: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की हालत खस्ता दिखाई दे रही है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 68वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी दी. ऐसे में उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े हुए हैं.
ENG vs IND, Washington Sundar: मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पकड़ मजबूत करते हुए 544/7 रन बनाए और 186 रनों की बढ़त हासिल की. जो रूट की शानदार 150 रनों की पारी ने न केवल भारत को बैकफुट पर धकेला बल्कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में रिकी पोंटिंग को पछाड़कर दूसरा स्थान भी दिलाया. लेकिन इस बीच भारतीय कप्तान शुभमन गिल के एक फैसले ने सभी का ध्यान खींचा, वो वॉशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी न देना.
लॉर्ड्स टेस्ट में चार विकेट लेने वाले वॉशिंगटन सुंदर को मैनचेस्टर में पूरे दिन एक भी ओवर नहीं दिया गया. बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट और बेन स्टोक्स ने भारतीय गेंदबाजों पर दबदबा बनाया लेकिन सुंदर को गेंदबाजी के लिए नहीं बुलाया गया. खास बात यह है कि पिच पर तीसरे दिन हल्का टर्न और अनियमित उछाल दिख रहा था, जो स्पिनरों के लिए मददगार था.
68वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी देने पर सवाल
सुंदर को आखिरकार 68वें ओवर में गेंदबाजी का मौका मिला, जब इंग्लैंड की पारी पूरी तरह से हावी हो चुकी थी. इस देरी ने क्रिकेट पंडितों और प्रशंसकों में चर्चा छेड़ दी. पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा, “क्या यह मान लिया जाए कि यह फैसला पूरी तरह से शुभमन गिल का था? एक युवा कप्तान होने के नाते, क्या उन्हें सीनियर खिलाड़ियों या कोच गौतम गंभीर से कोई सलाह नहीं मिली? यह फैसला हैरान करने वाला है.”
सुंदर का चयन और बेकार गया मौका
वॉशिंगटन सुंदर को कुलदीप यादव पर तरजीह देकर टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें गेंदबाजी न देना समझ से परे रहा. सुंदर की खासियत है कि वह रन रोकने के साथ-साथ विकेट भी निकाल सकते हैं. फिर भी, गिल ने उन्हें मैदान पर पूरी तरह नजरअंदाज किया. पूर्व खिलाड़ियों ने इस रणनीति पर हैरानी जताई क्योंकि एक ऑलराउंडर को चुनकर उसे कोई भूमिका न देना टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठाता है.
और पढ़ें
- ENG vs IND: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत के नाम पर दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पिछले 10 सालों में हुआ ऐसा
- WI vs AUS: टिम डेविड के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, टी20 क्रिकेट में शतक जड़ रोहित शर्मा की लिस्ट में बनाई जगह
- ENG vs IND 4th Test: जो रूट के आगे अब सिर्फ 'क्रिकेट के भगवान', एक इनिंग में तोड़े तीन दिग्गजों के रिकॉर्ड