menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: PCB के आगे BCCI की एक न चली, एशिया कप को लेकर पाकिस्तान ने की अपनी मनमानी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. BCCI ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से ACC की सालाना बैठक को ढाका से दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में अब बीसीसीआई इसमें वर्चुअली हिस्सा लेगी.

Mohsin Naqvi
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा लेकिन इस टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. हाल ही में हुए पाहलगाम हमले और भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जवाबी कार्रवाई के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. 

इस बीच एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की जिद ने एशिया कप की तैयारियों को और भी बड़ा झटका दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ढाका में होने वाली ACC की बैठक में शामिल होने से मना कर दिया था लेकिन अब वह वर्चुअली इसमें हिस्सा लेगा. 

ढाका में ACC बैठक पर विवाद

एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) की वार्षिक आम बैठक (AGM) 24 जुलाई 2025 को ढाका, बांग्लादेश में होनी है. BCCI ने बांग्लादेश की खराब स्थिति का हवाला देकर इस बैठक में शारीरिक रूप से शामिल होने से इनकार कर दिया था. BCCI ने ACC से बैठक का स्थान बदलने की मांग की थी लेकिन ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस अनुरोध को ठुकरा दिया. 

सूत्रों के मुताबिक BCCI ने साफ कहा था कि अगर बैठक ढाका में हुई तो वह किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा. लेकिन अब खबर है कि BCCI ने अपनी रणनीति बदली और बैठक में वर्चुअली हिस्सा लेने का फैसला किया. BCCI की ओर से उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला इस बैठक में शामिल होंगे.

श्रीलंका और अन्य बोर्ड का रुख

BCCI के साथ-साथ श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने भी ढाका में होने वाली बैठक में शामिल होने पर आपत्ति जताई थी. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि श्रीलंका इस बैठक में वर्चुअली हिस्सा लेगा या पूरी तरह से बहिष्कार करेगा. दूसरी ओर अफगानिस्तान और ओमान क्रिकेट बोर्ड ने पहले ढाका जाने से मना किया था लेकिन अब उन्होंने अपना फैसला बदल लिया और बैठक में शामिल होने की सहमति दी है. 

बांग्लादेश की भूमिका

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अंतरिम अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने स्पष्ट किया कि उनकी भूमिका सिर्फ लॉजिस्टिक सपोर्ट तक सीमित है. उन्होंने कहा, "हमने ACC के साथ इस AGM को आयोजित करने की सहमति दी थी. यह ACC का कार्यक्रम है और हम सिर्फ हवाई अड्डे पर स्वागत, होटल बुकिंग और अन्य सपोर्ट दे रहे हैं. ACC हमें बता रहा है कि कौन आ रहा है और कौन नहीं."