India vs England: हरियाणा के उभरते तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने के "काफी करीब" हैं. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टीम प्रबंधन टेस्ट मैच के दिन अंशुल कंबोज और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच अंतिम फैसला लेगा. बता दें तेज गेंदबाज आकाश दीप चोट के कारण एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के इस महत्वपूर्ण मुकाबले से बाहर हो गए हैं.
भारतीय टीम को उस समय बड़ा झटका लगा जब प्रैक्टिस सेशन के दौरान अर्शदीप सिंह के बाएं अंगूठे में चोट लग गई. बेकेनहैम में नेट्स पर गेंदबाजी करते समय यह हादसा हुआ, जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है. इसके अलावा, आकाश दीप भी चोट के कारण मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं. कप्तान गिल ने कहा, "आकाश दीप उपलब्ध नहीं हैं, अर्शदीप भी बाहर हैं, लेकिन हमारी टीम में 20 विकेट लेने की काबिलियत है. अलग-अलग गेंदबाजों को उतारना आदर्श नहीं, लेकिन मैं इसके लिए तैयार था."
ऋषभ पंत की वापसी, संभालेंगे विकेटकीपिंग
शुभमन गिल ने यह भी पुष्टि की कि ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंद को पकड़ते समय पंत के हाथ में चोट लगी थी, जिसके बाद ध्रुव जुरेल ने उनकी जगह विकेटकीपिंग की थी. हालांकि, पंत ने पहली पारी में 74 रनों की शानदार पारी खेली थी. दूसरी पारी में जोफ्रा आर्चर की यॉर्कर गेंदों ने उन्हें परेशान किया, जिसके कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा. गिल ने स्पष्ट किया, "पंत विकेटकीपिंग करेंगे."
करुण नायर को कप्तान का समर्थन
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में इंग्लैंड 2-1 से आगे है, लॉर्ड्स में भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस बीच, सीनियर बल्लेबाज करुण नायर की फॉर्म चर्चा का विषय बनी हुई है. छह पारियों में उनके स्कोर 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रहे हैं. फिर भी, कप्तान गिल ने उनका समर्थन करते हुए कहा, "पहले मैच में वह अपने नंबर पर बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे. हमने उनसे बात की है, और वह इसमें सुधार करेंगे." करुण ने हेडिंग्ले टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी, जबकि साई सुदर्शन को बाद में टीम से बाहर कर दिया गया.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की रणनीति
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट भारत के लिए महत्वपूर्ण है. इंग्लैंड की मजबूत स्थिति के बावजूद, भारतीय टीम नए गेंदबाजों और पंत की वापसी के साथ आक्रामक रणनीति अपनाने की तैयारी में है. अंशुल कंबोज के डेब्यू की संभावना ने फैंस में उत्साह बढ़ा दिया है.