ENG VS IND 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सिराज ने विकेट लेने के बाद आक्रामक प्रतिक्रिया दिखाई, जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने नियमों का उल्लंघन माना. इस घटना के परिणामस्वरूप, आईसीसी ने सिराज पर उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.
मैच के दौरान, सिराज ने इंग्लैंड के बल्लेबाज को आउट करने के बाद जोश में आकर आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया. उनकी यह प्रतिक्रिया आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत अनुचित मानी गई, जो खिलाड़ियों को विरोधी टीम के प्रति अनुचित व्यवहार या इशारों से रोकता है. सिराज ने अपनी गलती स्वीकार की और आईसीसी की अनुशासनात्मक कार्रवाई को स्वीकार कर लिया.
India pacer Mohammed Siraj fined 15 per cent of his match fee by the ICC following an aggressive reaction to a wicket on day 4 of the third Test against England at Lord's. pic.twitter.com/rJgtGteOy9
— Press Trust of India (@PTI_News) July 14, 2025
मैच में सिराज का प्रदर्शन
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने छठे ओवर में बेन डकेट और ओली पोप के महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. उनकी गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 192 रनों पर समेट दिया और 193 रनों का लक्ष्य हासिल किया. हालांकि, भारत की बल्लेबाजी शुरुआत में लड़खड़ा गई. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए, जबकि करुण नायर 14 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए. पांचवें दिन के खेल तक भारत को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है, वहीं इंग्लैंड को छह विकेट चाहिए.
मैच का रोमांचक मोड़
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का यह तीसरा टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर है. भारत और इंग्लैंड दोनों ही जीत के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे हैं. पांचवें दिन का खेल निर्णायक होने वाला है, और सिराज की गेंदबाजी भारत की जीत में अहम भूमिका निभा सकती है.