menu-icon
India Daily

Diwali 2024: एक फ्रेम में 3 स्टार, टीम इंडिया की 'तिकड़ी' ने परिवार के साथ मनाई दिवाली, खूबसूरत फोटो पर प्यार लुटा रहे फैंस

Diwali 2024: देश भर में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. पूरे देश में दिवाली की रौनक देखने को मिल रही है. इस बीच टीम इंडिया के तीन तेज गेंदबाजों की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वो अपने परिवार के साथ रोशनी का यह त्योहार मना रहे हैं.

auth-image
India Daily Live
Diwali 2024
Courtesy: Twitter

Diwali 2024: आज पूरे देश में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. बाजारों में फूल, पटाखे, और मिठाइयों की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस दिन विशेष रूप से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का महत्व है. आम से लेकर खास, हर कोई दिवाली के रंग में डूबा हुआ है. क्रिकेट जगत के सितारे भी परिवार के साथ दिवाली सेलिब्रेट कर रहे हैं. टीम इंडिया के 3 तेज गेंदबाजों ने एक साथ दिवाली मनाई.

सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आई है, जिसमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और ईशांत शर्मा तीनों अपने-अपने परिवार के साथ एक साथ जगह पर इकट्ठा हुए और दिवाली मनाई. इस फोटो में तीनों क्रिकेटर्स अपने बीबी-बच्चों के साथ दिख रहे हैं. इस खूबसूरत फोटो पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं.  



लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त

आज दिवाली के अवसर पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त विशेष महत्व रखता है. पूजा का शुभ समय शाम को 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक है, इस दौरान पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है.

दिवाली क्यों मनाई जाती है?

दिवाली को प्रकाश पर्व भी कहा जाता है. यह बुराई पर अच्छाई, अंधकार पर प्रकाश और निराशा पर खुशी की जीत का प्रतीक है. हिंदू मान्यता के अनुसार, यह पर्व हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है. भगवान राम के अयोध्या लौटने की खुशी में यह त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन अयोध्या को दीपों से सजाया गया था.