साउथ अफ्रीका के खिलाफ ध्रुव जुरेल को मिलेगा मौका! इस खिलाड़ी की लेंगे जगह

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया 14 नवंबर को कोलकाता में खेलने वाली है. इस मुकाबले में ध्रुव जुरेल एक बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

@BCCI (X)
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक बड़ा बदलाव करने जा रही है. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. उनकी जगह ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को बाहर बैठना पड़ सकता है. 

यह जानकारी भारत के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने दी है. बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

ध्रुव जुरेल की शानदार फॉर्म

ध्रुव जुरेल पिछले छह महीनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ उन्होंने दो शतक जड़े. सहायक कोच ने कहा कि टीम को कॉम्बिनेशन का अच्छा आइडिया मिल गया है. जुरेल की फॉर्म को देखते हुए वे इस हफ्ते जरूर खेलेंगे.

जुरेल घरेलू सीजन की शुरुआत से ही रनों की बारिश कर रहे हैं. उनके स्कोर कुछ इस तरह रहे हैं- 140, 1, 56, 125, 44, 6, 132 और 127 नॉट आउट. आखिरी आठ प्रथम श्रेणी पारियों में तीन शतक, एक अर्धशतक और एक 40 से ज्यादा की पारी. एक टेस्ट शतक भी शामिल है. ऐसे में उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल था.

नीतीश रेड्डी क्यों बाहर?

टीम की नजर जीत की रणनीति पर है. नितीश रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला. इस सीरीज की अहमियत और मैदान की स्थितियों को देखते हुए वे इस टेस्ट में शायद न खेलें. सहायक कोच ने साफ कहा कि नीतीश पर टीम का नजरिया नहीं बदला लेकिन हालात उनके खिलाफ हैं.

विकेटकीपर की भूमिका

ऋषभ पंत पूरी तरह फिट हो चुके हैं इसलिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी उनके पास रहेगी. ध्रुव जुरेल को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया जाएगा. इससे टीम का बैटिंग लाइनअप मजबूत होगा. बता दें कि भारत में स्पिनर्स के अनुकूल विकेट होते हैं और ऐसे में भी जुरेल की खेलने की संभावना बढ़ जाती है.

यह बदलाव भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका की मजबूत गेंदबाजी के खिलाफ फायदा दे सकता है. जुरेल की लगातार रन बनाने की क्षमता टीम के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकती है. फैंस को उम्मीद है कि यह फैसला सीरीज की शुरुआत को धमाकेदार बनाएगा.