साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज


Praveen Kumar Mishra
2025/11/12 13:22:30 IST

14 नवंबर से शुरुआत

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होने वाली है.

Credit: @BCCI (X)

कोलकाता में मुकाबला

    दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है.

Credit: @BCCI (X)

बल्लेबाजों की लिस्ट

    ऐसे में आइए उन भारतीय बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए हैं.

Credit: @BCCI (X)

1. सचिन तेंदुलकर

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. उन्होंने 25 मैचों में 1741 रन बनाए हैं.

Credit: X

2. विराट कोहली

    दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. उन्होंने 16 मैचों में 1408 रन बनाए हैं.

Credit: X

3. वीरेंद्र सहवाग

    भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. सहवाग ने 15 मैचों में 1306 रन बनाए थे, जिसमें 5 शतक शामिल हैं.

Credit: X

4. राहुल द्रविड़

    भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आता है. द्रविड़ ने 21 मैचों में 1252 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले थे.

Credit: X

5. वीवीएस लक्ष्मण

    पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का नाम भी इसमें शामिल है. उन्होंने 19 मैचों में 976 रन बनाए हैं और पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.

Credit: X
More Stories