Women's World Cup 2025: दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, महिला वनडे में यह कारनामा करने वाली भारत की दूसरी गेंदबाज बनीं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2025 के पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत की ओर से महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया.

@ranjanikhil
Kuldeep Sharma

Women's World Cup 2025: गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के शुरुआती मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे आने वाले समय में महिला क्रिकेट के इतिहास में लंबे समय तक याद किया जाएगा. श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू समेत तीन अहम विकेट लेकर उन्होंने भारत की जीत की नींव रखी और अपने नाम एक बड़ा व्यक्तिगत मुकाम भी दर्ज कर लिया.

दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू को आउट कर वनडे क्रिकेट में अपना 142वां विकेट लिया. इसी के साथ उन्होंने नीटू डेविड (141 विकेट) को पीछे छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने कवीषा दिल्हारी और अनुश्का संजीवनी को पवेलियन भेजकर अपने विकेटों की संख्या 143 तक पहुंचा दी. इस रिकॉर्ड के साथ दीप्ति अब झूलन गोस्वामी (255 विकेट) के बाद भारत की दूसरी सबसे सफल गेंदबाज बन गई हैं.

भारतीय महिला क्रिकेट का सफर और दीप्ति की भूमिका

महिला क्रिकेट में भारत की पहचान लंबे समय तक झूलन गोस्वामी और मिताली राज जैसे खिलाड़ियों पर टिकी रही. अब नए दौर में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा जैसी खिलाड़ी टीम को आगे बढ़ा रही हैं. खास बात यह है कि दीप्ति केवल गेंदबाज ही नहीं, बल्कि एक भरोसेमंद ऑलराउंडर भी हैं. उनकी गेंदबाजी में नियंत्रण और बल्लेबाजी में स्थिरता भारत को कई मौकों पर जीत दिला चुकी है.

आंकड़ों में दीप्ति की ताकत

दीप्ति ने 112 पारियों में 143 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका यह प्रदर्शन नीटू डेविड और नूशीन-उल-खादिर जैसे दिग्गजों से आगे निकलने का प्रमाण है. वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ उनसे बेहद करीब हैं, लेकिन फिलहाल दीप्ति ने उन्हें भी पीछे छोड़ रखा है. यह उपलब्धि इस बात का भी संकेत है कि आने वाले समय में वह भारत की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनने की ओर बढ़ सकती हैं.

भविष्य की उम्मीद

वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत भारत के लिए जीत के साथ हुई है और दीप्ति की गेंदबाजी ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई. टीम मैनेजमेंट और फैंस को उम्मीद है कि टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों में भी वह इसी लय को बरकरार रखेंगी. अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह जारी रहा तो वह झूलन गोस्वामी के 255 विकेटों का रिकॉर्ड भी चुनौती दे सकती हैं. यह भारत के लिए एक नई क्रिकेटिंग गाथा की शुरुआत हो सकती है.

महिला वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

झूलन गोस्वामी - 255 (203 पारियां)

दीप्ति शर्मा - 143 (112 पारियां)

नीटू डेविड - 141 (97 पारियां)

नूशीन-उल-खादिर - 100 (77 पारियां)

राजेश्वरी गायकवाड़ - 99 (64 पारियां)