menu-icon
India Daily

Rinku Singh wedding: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की शादी टली, क्या है कारण?

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी, जो कि 19 नवंबर 2025 को तय थी, अब टल गई है. जानकारी के अनुसार रिंकू सिंह के नवंबर महीने में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ व्यस्त कार्यक्रमों के कारण शादी को आगे बढ़ाया गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज
Courtesy: web

रिंकू और प्रिया ने इसी महीने लखनऊ में एक भव्य समारोह में सगाई की थी. इस समारोह में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, अभिनेत्री जया बच्चन, और भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार शामिल हुए थे. समारोह की कई तस्वीरें दोनों ने सोशल मीडिया पर भी साझा की थीं.

रिपोर्ट के अनुसार, पहले शादी के लिए वाराणसी स्थित ताज होटल को 19 नवंबर 2025 के लिए बुक किया गया था. लेकिन अब परिवार ने होटल की बुकिंग फरवरी 2026 के अंत के लिए कर दी है. हालांकि, सटीक तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है. रिंकू सिंह, जो कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हैं, हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2025 में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.

मछलीशहर सीट से सांसद हैं प्रिया सरोज

वहीं, प्रिया सरोज ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की थी. वह वाराणसी जिले के करखियाँव गांव की रहने वाली हैं, और कई वर्षों से समाजवादी पार्टी से जुड़ी हुई हैं. प्रिया को पहली बार जनता की नजरों में 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान अपने पिता के चुनाव प्रचार के समय देखा गया था. अब रिंकू और प्रिया की शादी का समारोह 2026 की शुरुआत में होने की उम्मीद है, जिसकी औपचारिक घोषणा जल्द की जा सकती है.