menu-icon
India Daily

Cricketer Dies in Stadium: लाइव मैच में कप्तान की मौत, सदमें में क्रिकेट जगत

Cricketer Dies in Stadium: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां 35  साल के पेशेवर क्रिकेटर इमरान पटेल की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Imran patel
Courtesy: Twitter

Cricketer Dies in Stadium: क्रिकेट के मैदान पर होने वाले हादसे कभी-कभी खतरनाक रूप ले लेते हैं. ताजा मामला महाराष्ट्र के पुणे से से सामने आया है, जहां 35 साल के क्रिकेटर इमरान पटेल की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. घटना 28 नवंबर की है, जब गरवारे स्टेडियम में मैच के दौरान इमरान पटेल को दिल का दौरा पड़ा तो वो बेहोश हो गए. फिर अस्पताल ले जाने पर उनकी मौत हो गई.

दरअसल, गरवारे स्टेडियम में लकी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स और यंग इलेवन के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा था. इमरान पटेल लकी बिल्डर्स टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज थे. मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए इमरान को सीने और हाथ में तेज दर्द महसूस हुआ.


लाइव मैच में इमरान पटेल ने सीने में दर्ज की जानकारी अंपायरों को दी. जिसके बाद अंपायरों ने उन्हें मैदान छोड़ने की अनुमति दी, लेकिन जैसे ही इमरान पवेलियन की ओर बढ़े, वह मैदान पर ही बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें देकर टीम के साथी उनके पास दौड़े. घटना के बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.



बताया गया कि इमरान की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, क्योंकि मैच का लाइव-स्ट्रीमिंग किया जा रहा था. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

तीन बेटियों के पिता थे इमरान पटेल

TOI अनुसार इमरान पटेल शादीशुदा थे. उनकी 3 बेटियां हैं. छोटी बेटी 4 महीने की है. ऑलराउंडर इमरान फिटनेस के मामले में हमेशा आगे रहते थे, उनकी असमय मौत से दोस्त और साथी खिलाड़ी सदमे में हैं. वो रियल एस्टेट का व्यवसाय करते थे और उनकी एक जूस की दुकान भी थी.

क्रिकेट में सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर क्रिकेट में खिलाड़ियों की सुरक्षा और उनकी फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत को उजागर किया है. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत ने भी खेल में सुरक्षा उपकरणों को मजबूत करने की दिशा में बड़े बदलाव किए थे. 


Icon News Hub