menu-icon
India Daily

'ऋषभ पंत हैं ‘भारतीय शाहिद अफरीदी', पाकिस्तान के किस पूर्व कप्तान ने किया दावा?

ऋषभ पंत ने जहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा था. वहीं दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 58 गेंदों में 65 रन की तूफानी पारी खेली. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का मानना है कि जब उनके हाथ में बल्ला होता है तो वो अफरीदी से भी एक कदम आगे दिखते हैं.

IND vs ENG rishabh pant
Courtesy: x

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत की बल्लेबाजी ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मुश्ताक मोहम्मद को खासा प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि पंत भारत के शाहिद अफरीदी है. पाकिस्तानी टीम के पूर्व ऑलराउंडर अफरीदी की गिनती दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने उनकी तारीफ से यहां तक कह दिया कि वो अफरीदी से भी एक कदम आगे निकल गए हैं.

81 साल के मोहम्मद ने कहा कि पीटीआई से कहा कि पंत भारत के अफरीदी हैं. वास्तव में जब उनके हाथ में बल्ला होचा है वह अफरीदी से बेहतर होते हैं. एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन के अभ्यास के बाद उन्होंने ये बयान दिया. पंत ने चौथे दिन अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा था. इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में इंडियन विकेटकीपर ने ताबड़तोड़ 65 रन बनाए थे. 58 गेंदों में उन्होंने 8 चौकों और तीन छक्कों की मदद से ये रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट करीब 112 का था.

गिल और विराट की भी तारीफ की

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि विराट अभी दो साल और खेल सकते थे. उन्होंने पता नहीं क्यों टेस्ट से संन्यास लिया. उन्हें इंग्लैंड में टीम के साथ होना चाहिए था.

एजबेस्टन में तिरंगे वाली टाई पहनकर सुर्खियां बंटोरी

गुजरात में पैदा हुए मोहम्मद मुश्ताक मोहम्मद की बात करें तो उनका जन्म गुजरात में हुआ था और बाद में वह कराची चले गए. फिलहाल वह बर्मिंघम में रहते हैं. उन्होंने एजबेस्टन में भारतीय ध्वज वाली टाई पहनकर सुर्खियां बटोरीं.  उन्होने एक बार फिर से अपने जन्मस्थान जूनागढ़ की यात्रा करने की इच्छा व्यक्त की. उन्होंने भारत के साथ अपने संबंधों को याद करते हुए भारत के दिग्गज लेग स्पिनर बिशन सिंह बेदी के साथ भी अपनी दोस्ती को याद किया. उनकी लेग स्पिन ने उन्हें काफी प्रभावित किया.

भारत-पाकिस्तान के बीच हो 'बाइलेटरल सीरीज'

मुश्ताक ने भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज ने होने पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता है, लेकिन दुर्भाग्य से यह अब नहीं हो रही है. वे एक-दूसरे के साथ नहीं खेलते हैं और दुख की बात है कि इसका क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है. मेरे दिल के करीब एक बात यह है कि भारत कुछ देशों में पाकिस्तान के साथ खेलता है.