menu-icon
India Daily

Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की खस्ता है हालत, नहीं करा पा रहा स्टेडियम की मरम्मत! ऐसी रिपोर्ट्स पर PCB ने क्या जवाब दिया

Champions Trophy: PCB ने स्टेडियमों की मरम्मत कार्यों के लिए 17 अरब रुपये आवंटित किए थे, ताकि कराची, लाहौर और रावलपिंडी के स्टेडियमों को ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्नत किया जा सके. यह पाकिस्तान में 1996 के विश्व कप के बाद पहला बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट होगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Champions Trophy Pakistan dismisses stadium concerns PCB says preparations on track
Courtesy: Social Media

Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बुधवार, 8 जनवरी को उन तीन स्टेडियमों के नवीनीकरण कार्य के बारे में जानकारी दी है, जहां फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों की मेजबानी की जानी है. मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि बोर्ड समय पर नवीनीकरण कार्य पूरा करने में संघर्ष कर रहा है. इसी को लेकर पीसीबी ने जवाब दिया है. 

PCB ने सभी प्रशंसकों, दर्शकों और मीडिया से यह आश्वासन दिया कि सभी उन्नयन कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कर लिए जाएंगे. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से यूएई स्थानांतरित करने पर चर्चा हुई थी. ध्यान देने वाली बात यह है कि दुबई में भारत के मैच और एक सेमीफाइनल होगा, क्योंकि पाकिस्तान में भारत के खेलने पर विवाद था.

PCB बोली टूर्नामेंट से पहले तैयार हो जाएंगे स्टेडियम

PCB ने कहा कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में नवीनीकरण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. लाहौर, कराची और रावलपिंडी को चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के लिए चुना गया है.  दूसरा सेमीफाइनल और फाइनल गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में आयोजित किया जाएगा. अगर भारत क्वालीफाई करता है, तो फाइनल दुबई में होगा.

PCB ने कहा कि "हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं कि सभी वेन्यू ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और अन्य अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए तैयार होंगे. 250 से अधिक श्रमिक दिन-रात काम कर रहे हैं, ताकि 25 जनवरी की समय सीमा को पूरा किया जा सके. हम आत्मविश्वास से कह सकते हैं कि ये उन्नयन दर्शकों का अनुभव बेहतर करेंगे और पाकिस्तान की क्रिकेट की छवि को बनाए रखेंगे."

ट्राई सीरीज के लिए बदले गए स्टेडियम

इसके अलावा, PCB ने यह निर्णय लिया कि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच फरवरी के दूसरे सप्ताह में होने वाले त्रिकोणीय सीरीज के चार मैचों को मुलतान से लाहौर और कराची में स्थानांतरित किया जाएगा. 

किस स्टेडियम में कितना काम हुआ?

गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर: इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता को बढ़ाकर 35,000 कर दिया गया है. यहां नई कुर्सियां लगाई गई हैं और 480 LED लाइट्स इंस्टॉल की गई हैं. दो बड़े डिजिटल रिप्ले स्क्रीन भी लगने वाले हैं. खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए एक नया हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र भी तैयार किया गया है.

नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची: यहां भी कई बड़े सुधार किए गए हैं, जैसे कि खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए नया हॉस्पिटैलिटी एरिया, 350 LED लाइट्स और 5,000 नई कुर्सियां. इसके अलावा, दो डिजिटल रिप्ले स्क्रीन भी स्थापित की गई हैं.

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम: यहां छोटे सुधार किए जा रहे हैं, जैसे कि 10,000 नई कुर्सियां, हॉस्पिटैलिटी बॉक्स का उन्नयन और दो डिजिटल रिप्ले स्क्रीन की स्थापना.