नई दिल्ली: बॉक्सिंग डे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैड दोनो टीमों ने अपनी कमर कस ली है. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हो रहा यह एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच है. एशेज सीरीज को पहले ही मेजबान टीम ने 3-0 से अपने नाम कर लिया है. अब यदि इंग्लिश टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मैच जीत भी जाती है तो उसका टीम को कई फायदा नहीं होगा.
इस मैच के लिए स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को यह स्पष्ट किया कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम पूरी तरह से तेज गेंदबाजों पर ही निर्भर करती है क्योंकि एमसीजी की पिच काफी मुश्किल है. तो आईए जानते हैं इस मैच के दौरान कैसी होगी मेलबर्न की पिच और कैसा होगा मौसम का मिजाज-
मेहमान टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है. हालांकि अभी भी दोनो टीमों को दो मैच में टकराना है. जिसमें इंग्लिश टीम अपनी बची खुची प्रतिष्ठा बचाने का पूरा प्रयास करेगी. इस कारण टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन दो बदलाव किए हैं.
बता दें चोटिल जोफ्रा आर्चर की जगह गस एटकिंसन को टीम में शामिल किया गया है, जिन्हें बाएं पैर में खिंचाव के कारण दौरे से बाहर कर दिया गया है, जबकि जैकब बेथेल तीसरे नंबर पर ओली पोप की जगह लेंगे.
कल से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे मैच के लिए की पिच पर अगर नजर डालें तो ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यहां की पिच समतल हो सकती है, जो हाल के वर्षों में इस मैदान में हुए महत्वपूर्ण सुधारों को दर्शाती है. शुरुआती मैच में पिच पर हल्की हरी घास और कुछ हद तक नमी देखने को मिल सकती है.
शुरुआती दो सेशन में इस पिच पर स्विंग और सीम को मदद मिलेगी वहीं दूसरे और तीसरे दिन यहां बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिल सकता है. फैंस दूसरे-तीसरे दिन नमी हटने के बाद बल्लेबाज यहां पर ज्यादा कंफर्टेबल और आत्मविश्वास में दिखेंगे.
अब यदि मेलबर्न के मौसम की बात की जाए तो कल मेलबर्न का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार कल 20 प्रतिशत तक बारिश होने की भी संभावना है. इसके अलावा मौसम में 51 प्रतिशत ह्यूमिडिटी और 23 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चहेगी.
ट्रेविस हेड, जैक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, माइकल नेसर, ब्रेंडन डोगेट और झाय रिचर्डसन
ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोश टंग