नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज जारी है, जिसका चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम में उस वक्त हलचल मच गई, जब शराब कांड से जुड़े मामले की चर्चा सामने आई. इसी मुद्दे पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी राय रखी है. माइकल वॉन ने इस पूरे मामले को सामान्य बताया, लेकिन उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने कड़ी नाराजगी जताई है.
गौरतलब है कि इंग्लैंड टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में चल रही एशेज सीरीज पहले ही गंवा चुकी है. टीम को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाते हुए एशेज अपने पास बरकरार रख ली. इस खराब प्रदर्शन के बीच खिलाड़ियों की शराब पार्टी की खबरों ने फैंस का गुस्सा और बढ़ा दिया है.
माइकल वॉन ने अपने कॉलम में लिखा कि नूसा में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जो किया, उसके लिए वे उनकी आलोचना नहीं करेंगे. उनके मुताबिक, आलोचना का असली आधार खिलाड़ियों का मैदान पर प्रदर्शन, खेलने का तरीका और तैयारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि छुट्टियों के दौरान अगर युवा खिलाड़ी थोड़ी बीयर पी लेते हैं, तो इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए.
वॉन ने यह भी स्वीकार किया कि जब वे खुद इंग्लैंड के लिए खेलते थे, तब भी ऐसा करते थे. हालांकि, उन्होंने यह जरूर जोड़ा कि खिलाड़ियों को यह समझ होनी चाहिए कि कब रुकना है और कब वापस लौटना है. उनके अनुसार, शायद बेन डकेट को यही सीखने की जरूरत है.
पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि उपलब्ध तथ्यों के आधार पर बेन डकेट या किसी अन्य खिलाड़ी को सजा नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में यह आम बात मानी जाती है.
वॉन का कहना था कि जब युवा खिलाड़ियों को तीन-चार दिन का ब्रेक दिया जाता है, तो वे ऐसे ही समय बिताते हैं. हालांकि, फैंस का मानना है कि हार के बाद खिलाड़ियों को ज्यादा जिम्मेदारी दिखानी चाहिए थी. यही वजह है कि माइकल वॉन के बयान पर भी उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.