menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा ने हिला डाला डेविड वॉर्नर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, पिंक सिटी में गरजा बल्ला

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप मैच में मुंबई की ओर से सिक्किम के खिलाफ खेलते हुए रोहित ने मात्र 94 गेंदों पर 155 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 18 चौके और 9 छक्के जड़े.

Gyanendra Sharma
रोहित शर्मा ने हिला डाला डेविड वॉर्नर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, पिंक सिटी में गरजा बल्ला
Courtesy: Photo-Social Media

जयपुर: घरेलू वनडे क्रिकेट में 6 साल बाद वापसी करते ही भारतीय स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप मैच में मुंबई की ओर से सिक्किम के खिलाफ खेलते हुए रोहित ने मात्र 94 गेंदों पर 155 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 18 चौके और 9 छक्के जड़े.

सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सिक्किम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 236/7 रन बनाए. विकेटकीपर आशीष थापा ने 79 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. मुंबई की गेंदबाजी में कप्तान शार्दूल ठाकुर ने 2 विकेट लिए. जवाब में रोहित ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की और सिर्फ 62 गेंदों पर शतक पूरा किया  यह उनका लिस्ट ए करियर का सबसे तेज शतक रहा.

डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी

इस शानदार पारी से रोहित ने लिस्ट ए क्रिकेट में 150+ रनों की सबसे ज्यादा पारियां खेलने का विश्व रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर के साथ बराबरी कर ली. दोनों के नाम अब 9-9 बार 150 से अधिक रनों की पारी दर्ज है. इसके अलावा, यह रोहित का लिस्ट ए करियर का 37वां शतक था. 38 साल की उम्र में रोहित ने विजय हजारे ट्रॉफी में दूसरा सबसे उम्रदराज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बनने का गौरव भी हासिल किया.

रोहित शर्मा करीब छह साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने आखिरी बार अक्टूबर 2018 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. रोहित लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में और मजबूत हो गए हैं. उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (60 शतक), विराट कोहली (57 शतक), ग्राहम गूच (44 शतक), ग्रेम हिक (40 शतक) और कुमार संगकारा (39 शतक) हैं.

2027 वनडे विश्व कप की तैयारी

रोहित की इस वापसी को 2027 वनडे विश्व कप की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है. लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में उतरकर उन्होंने साबित कर दिया कि उनका बल्ला अभी भी उतना ही खतरनाक है. मुंबई की इस आसान जीत में अंगकृष रघुवंशी (38) और मुशीर खान-सारफराज खान की जोड़ी ने भी योगदान दिया.