बेंगलुरु के विक्ट्री परेड में मची भगदड़ पर BCCI का रिएक्शन आया सामने, जानें क्या कुछ कहा?

RCB Victory Parade Stampede: बेंगलुरु ने 18 सालों बाद ट्रॉफी जीतने पर विक्ट्री परेड का आयोजन किया था. इस परेड में भगदड़ मच गई और 11 लोगों की मौत हो गई. ऐसे में बीसीसीआई ने इसको लेकर दुख जताया है.

Imran Khan claims
Social Media

RCB Victory Parade Stampede: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली आईपीएल जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ ने खुशी को मातम में बदल दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस घटना को ‘हैरान करने वाला’ करार देते हुए आयोजकों और जिला प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया. BCCI ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की.

मंगलवार को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स को हराकर RCB ने 18 साल बाद अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती. ऐसे में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हजारों प्रशंसक अपने पसंदीदा RCB सितारों को देखने के लिए जमा हुए. लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई और गेट के पास धक्का-मुक्की के कारण भगदड़ मच गई. 

BCCI ने जताया दुख जांच की मांग

BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा, “यह घटना न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि शर्मनाक भी है. आईपीएल का समापन इतना शानदार और रंगीन था, लेकिन इस तरह की खबर ने हमें निराश किया है. हम मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.”

सैकिया ने आयोजकों और जिला प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “इतने बड़े आयोजन में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया. जब इतनी बड़ी संख्या में लोग जमा होते हैं, तो पहले से पूरी योजना बनानी चाहिए. BCCI और अन्य क्रिकेट संगठन हमेशा ऐसे आयोजनों में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हैं. उदाहरण के लिए, पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद मुंबई में हुए जश्न में 1.3 लाख लोग शामिल हुए थे लेकिन वहां सारी तैयारियां पूरी थीं.”

जश्न जारी रखने पर सवाल

हादसे के बावजूद RCB का सम्मान समारोह जारी रहा, जिस पर सैकिया ने टिप्पणी करने से इनकार किया. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि जश्न क्यों जारी रहा. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. मेरी चिंता यह है कि आयोजकों और प्रशासन की ओर से गंभीर लापरवाही हुई. इतने बड़े आयोजन में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के इंतजाम होने चाहिए थे.”

India Daily