BCCI New Guidelines for Team India: भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद खराब रहा है. टीम इंडिया को पहले अपने घर पर न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से शिकस्त मिली. इसी के साथ टीम इंडिया का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने का भी सपना टूट गया.
इसके बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक नया नियम लगाने जा रही है. सामने आ रही रिपोर्टस की मानें तो प्लेयर्स अब अपने परिवार के साथ नही रह सकेंगे. इसके अलावा अगर भारत का 45 दिन का विदेश का दौरा होगा तो उनका परिवार दो सप्ताह से अधिक दिनों तक वहां पर नही रह सकेगा. BCCI ने ये फैसला टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए लिया है.
दरअसल, भारत के खराब प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड ने फैसला लिया है. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर भारत का विदेशी दौरा 45 दिन या फिर उससे अधिक का होता है, तो खिलाड़ी का परिवार 14 दिनों से अधिक समय तक उनके साथ नही रह सकता है. बोर्ड की नई गाइडलाइन के मुताबिक खिलाड़ियों की पत्नियां अब पूरे दौरे के दौरान उनके साथ नही रह सकेगी.
इसके अलावा भारत के सहयोगी स्टॉफ को लेकर भी नए नियम बनाए जा सकते हैं. इस रिपोर्ट में आगे कहा गया कि टीम में तमाम सहयोगी स्टॉफ ऐसे हैं, जो लगातार कई सालों से काम करते आ रहे हैं. हालांकि, अब उनका कार्यकाल 3 साल का तय किया जा सकता है. दरअसल, इसके पीछे तर्क दिया गया है कि इसकी वजह से टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ रहा है और इसी को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है.
🔥अब पूरे दौरे में क्रिकेटरों के साथ नहीं रह सकेंगी पत्नियां
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) January 14, 2025
🔥टीम के प्रदर्शन के सुधार के लिए बीसीसीआइ बना रहा नई गाइडलाइन
🔥45 दिन के विदेश दौरे में अधिकतम दो सप्ताह साथ रह सकेगा किसी क्रिकेटर का परिवार
🔥मुख्य कोच के साथ रहने वाले मैनेजर को लेकर भी तय किए गए नियम
🔥सभी खिलाड़ी… pic.twitter.com/CYVxwIuomy
कई बार हमें ऐसी खबरें देखने को मिली हैं, जब किसी खिलाड़ी को टीम बस के अलावा दूसरे साधन से सफर करते हुए देखा गया है. ऐसे में अब इसका फैसला होने वाला है कि सभी प्लेयर्स को टीम बस के साथ ही सफर करना होगा और अगर वे ऐसा नही करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.