नई दिल्ली: राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए भारत की 'ए' टीम की घोषणा हो चुकी है. बीसीसीआई की सीनियर पुरुष चयन समिति ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का चयन किया है. यह टूर्नामेंट कतर की राजधानी दोहा में 14 नवंबर से 23 नवंबर तक आयोजित होगा.
टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को सौंपी गई है, जबकि नमन धीर को उप-कप्तान बनाया गया है. सभी मुकाबले वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. चयनकर्ताओं ने मुख्य टीम के अलावा 5 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर भी चुना है.
यह नया एशिया कप युवा प्रतिभाओं को मौका देने वाला टूर्नामेंट है. भारत की 'ए' टीम को ग्रुप बी में जगह मिली है. इस ग्रुप में ओमान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और पाकिस्तान की 'ए' टीम शामिल हैं. टूर्नामेंट में आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों की 'ए' टीमें भाग लेंगी.
इसके अलावा एसोसिएट देशों की मुख्य टीमें मैदान पर उतरेंगी. कुल मिलाकर भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की 'ए' टीमें खेलेंगी. वहीं ओमान, यूएई और नेपाल अपनी सीनियर टीम भेजेंगे. बता दें कि पहले यह टूर्नामेंट इमर्जिंग एशिया कप के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसे राइजिंग स्टार्स एशिया कप के नाम से जाना जाएगा.
यह फॉर्मेट युवा खिलाड़ियों को अनुभव देने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयारी का अच्छा अवसर प्रदान करता है. टीम में सिर्फ दो अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्चहोंने यनित 15 सदस्यीय टीम में केवल दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है.
कप्तान जितेश शर्मा और ऑलराउंडर रमनदीप सिंह ही वे दो नाम हैं जिन्हें सीनियर स्तर का अनुभव है. बाकी सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट से उभरे युवा प्रतिभाएं हैं. यह टीम युवाओं को आगे बढ़ाने और भविष्य की तैयारी का संकेत देती है.
🚨 News
— BCCI (@BCCI) November 4, 2025
India’s squad for Rising Star Asia Cup announced. Details 🔽https://t.co/6JnMQBUGEp#AsiaCupRisingStars
प्रियांश आर्या, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, नमन धीर (उप-कप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान/विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा.
रिजर्व खिलाड़ी: गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुष कोटियान, समीर रिजवी, शेक रशीद.