'वे बड़ी हिट नहीं लगा...,' स्टीव स्मिथ से कहासुनी के बाद बाबर आजम की ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने की 'घनघोर बेइज्जती'
बिग बैश लीग 2025-26 में बाबर आजम और स्टीव स्मिथ में कहासुनी हो गई थी. इसके बाद अब एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बाबर को घावों पर नमक छिड़कने का काम किया है.
नई दिल्ली: सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच हुए मूर पार्क डर्बी में शुक्रवार को सिक्सर्स ने पांच विकेट से जीत हासिल की. इस जीत में स्टीव स्मिथ के शानदार शतक ने टीम को मजबूत आधार दिया. उन्होंने बाबर आजम के साथ शतकीय साझेदारी की, जिसने टीम की जीत की नींव रखी.
हालांकि, मैच का असली ड्रामा इन दोनों स्टार बल्लेबाजों के बीच हुआ, जो पावरप्ले से पहले देखने को मिला ने दर्शकों का ध्यान मैच के परिणाम से कहीं ज्यादा खींचा. स्मिथ ने बाबर से सिंगल लेने के लिए मना कर दिया था और इसके बाद आजम भी गुस्से में दिखाई दिए थे.
स्मिथ और बाबर आजम के बीच टकराव
मैच के 11वें ओवर में बाबर आजम 36 गेंदों पर 47 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने आखिरी गेंद को लॉन्ग-ऑन की ओर खेलते हुए एक रन लेने का संकेत दिया लेकिन स्मिथ ने तुरंत इसे नकार दिया. स्मिथ स्ट्राइक अपने पास रखना चाहते थे और पावरप्ले में अपने फॉर्म का फायदा उठाना चाहते थे. उस समय स्मिथ 28 गेंदों पर 52 रन बना चुके थे. इसके बाद उन्होंने रयान हैडली की गेंदों पर लगातार चार छक्के जड़कर BBL के इतिहास का सबसे महंगा ओवर बनाया.
इस दौरान बाबर की निराशा साफ नजर आई और ओवर के अंत में दोनों के बीच कुछ तीखी बातचीत भी हुई. एक कमेंटेटर ने स्मिथ के फैसले का समर्थन करते हुए बाबर की टी20 शैली पर तंज कसा और कहा कि ऐसा लगता है जैसे "आप बड़े शॉट नहीं मार सकते."
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की टिप्पणी ने बढ़ाई चुभन
इस घटना के बाद थंडर के स्पिनर क्रिस ग्रीन ने ऑन-एयर बाबर आजम के खेलने की शैली पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'हम चाहते हैं कि बाबर आजम ज्यादा गेंदों का सामना करें. वह आम तौर पर धीरे-धीरे खेलना पसंद करते हैं और फिर बाद में तेजी दिखाते हैं. इसलिए कोशिश करेंगे कि उन्हें दबाव में रखा जाए.'
बाबर आजम T20 क्रिकेट के शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. उनके नाम 11 शतक हैं, जो इस फॉर्मेट के इतिहास में दूसरे स्थान पर आते हैं. हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट 128.59 के आसपास है, जो T20 में 7000 से अधिक गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाजों में चौथा सबसे कम है.
BBL में बाबर आजम का प्रदर्शन
इस सीजन ऑस्ट्रेलिया में बाबर का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. उन्होंने दो अर्धशतक जरूर बनाए लेकिन 9 पारियों में कुल 201 रन ही जुटा सके और उनका स्ट्राइक रेट केवल 107.8 रहा. इसने साबित कर दिया कि उनके खेल में अभी भी तेजी और आक्रामकता की कमी है.
और पढ़ें
- रोहित शर्मा के निशाने पर होंगे शाहिद अफरीदी, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में पाक खिलाड़ी का रिकॉर्ड होगा 'चकनाचूर'
- WPL 2026 में आज मुंबई-यूपी का होगा मुकाबला, लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर प्लेइंग 11 तक, देखें पूरी डिटेल्स
- 'रोहत शर्मा की उपलब्धियों का 5 परसेंट भी नहीं...,' टीम इंडिया के कोच ने हिटमैन पर दिया था विवादित बयान, मनोज तिवारी ने लगाई लताड़