'आतंकवादियों को स्पॉन्सर करना बंद करें...', पाकिस्तानी सेना को लेकर बाबर आजम के पोस्ट से मचा बवाल

Babar Azam: बाबर आजम का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वे पाकिस्तानी सेना से आतंकवादियों को स्पॉन्सर न करने की बात कर रहे हैं. हालांकि, उनके इस वायरल पोस्ट की पुष्टि हम नहीं करते हैं कि ये सच है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Babar Azam: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए. इस बीच, पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम की एक कथित इंस्टाग्राम स्टोरी ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया. 

इस पोस्ट में बाबर ने कथित तौर पर पाकिस्तानी सेना पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाया था. हालांकि, इस पोस्ट की सत्यता पर सवाल उठे हैं. बता दें इस वक्त सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है और इसे बाबर आजम की इंस्टाग्राम स्टोरी बताई जा रही है.

बाबर आजम की पोस्ट का क्या है सच

बाबर आजम की एक कथित इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल हुई, जिसमें उन्होंने लिखा, "एक क्रिकेटर के तौर पर मैंने हमेशा भारत में खेलना पसंद किया और इसे अपना दूसरा घर माना. मेरा अकाउंट भारत में ब्लॉक होना दुखद है. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि क्रिकेटरों का पहलगाम हमले से कोई लेना-देना नहीं है. यह सब पाकिस्तानी सेना की गंदी हरकतों का नतीजा है. मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन सभी जानते हैं कि पाकिस्तान में असली ताकत किसके पास है और कौन आतंकवाद को समर्थन देता है. पाकिस्तानी सेना, तुम्हारी हरकतों से बेकसूर पाकिस्तानी दुख झेल रहे हैं. आतंकवाद को प्रायोजित करना बंद करो. पाकिस्तान जिंदाबाद."

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली लेकिन भारत में बाबर के अकाउंट के ब्लॉक होने के कारण इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी. कई यूजर्स और फैक्ट-चेक रिपोर्ट्स ने इस पोस्ट को फर्जी बताया. बाबर का अपनी सेना के खिलाफ इतना खुला बयान देना भी संदेहास्पद है क्योंकि पाकिस्तान में इस तरह की टिप्पणी उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं.

भारत-पाक क्रिकेट संबंधों पर बढ़ा तनाव

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों पर भी सवाल उठने लगे हैं. दोनों टीमें केवल एशिया कप और ICC टूर्नामेंट्स में ही आमने-सामने होती हैं, लेकिन इस हमले ने क्रिकेट रिश्तों को और कमजोर कर दिया है. इसी को देखते हुए अब ऐसा खबरें भी सामने आ रही हैं कि एशिया कप 2025 को भी रद्द कर दिया जाएगा.