menu-icon
India Daily

IND vs SA: अक्षर पटेल ने बाउंड्री पर सुपरमैन बनकर पकड़ा अद्भुत कैच, सबने पकड़ लिया माथा, देखें कभी न भूलने वाला वीडियो

SA vs IND: सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी-20 में भारत ने 11 रन से साउथ अफ्रीका को हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 107 रन बनाए. जवाब में प्रोटियाज टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी. वहीं मैदान में मुस्तैद अक्षर पटेल ने बेहतरीन टाइमिंग के साथ जम्प करते हुए जैसे गेंद को लपक लिया. कमेंटेटर्स भी अक्षर पटेल के इस कैच को देखकर सन्न थे. अब इनकी गेंदबाजी की चर्चा भी खूब हो रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
axar patel
Courtesy: Social Media

SA vs IND: अक्षर पटेल ने पारी की शुरुआत में छोड़े गए कैच का बदला लेते हुए सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए तीसरे टी20 मैच में डेविड मिलर का बेहतरीन कैच लपका और भारत को एक बड़ी जीत दिला दी है. अक्षर ने इससे पहले दूसरी पारी में एक कैच छोड़ा था, जिसमें उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रयान रिकेल्टन को दूसरा मौका दिया था लेकिन उन्होंने मिलर का विकेट लेकर खुद को बचाया, जो ऐतिहासिक रूप से मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में शीर्ष स्तरीय विरोधियों के खिलाफ खतरनाक साबित हुए हैं.

हेनरिक क्लासेन ने हालांकि पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 41 रन पर आउट हो गए. ऐसे में जब सारी उम्मीदें खत्म होती दिख रही थीं, तब मार्को जेनसन ने 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर खेल को अंतिम ओवर तक पहुंचाया. हालांकि, अर्शदीप सिंह (3/37) ने मैच में तीन गेंद शेष रहते जेनसन को पगबाधा आउट कर मैच भारत के पक्ष में तय कर दिया.

अक्षर पटेल ने दिलाई भारत को बेहतरीन जीत

वहीं जानसन की अंत में की गई पारी और क्लासेन की 22 गेंदों पर खेली गई तूफानी पारी ही दक्षिण अफ्रीका की ओर से पाजिटिव पक्ष रही, जबकि बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर वर्मा की नाबाद 107 रनों की पारी ने भारत को आगे बढ़ाया. लक्ष्य का पीछा करने के शुरुआत में रयान रिकेल्टन (20) एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में असफल रहे, हालांकि किस्मत ने उनका साथ दिया - नई गेंद उनके दोनों किनारों और स्टंप्स से चूक गई, जबकि अक्षर पटेल ने मिड-ऑफ से पीछे भागते हुए नियमित कैच टपका दिया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जल्द ही एक गेंद को अपने विकेटों पर मारा और इसके तुरंत बाद रीजा हेंड्रिक्स (21) को वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर स्टंप आउट कर दिया.

भारतीय स्पिनरों ने खेल पर दबदबा बनाए रखा

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम (29) को इसके लिए खुद को ही दोषी मानना ​​चाहिए, जब उन्होंने चक्रवर्ती की गेंद पर ऑफ स्टंप के बाहर की शॉर्ट गेंद को मिडविकेट की ओर खेला. ट्रिस्टन स्टब्स (12) भी स्पिन का शिकार हुए - जिन्हें अक्षर ने आगे की ओर पिन किया क्योंकि भारतीय स्पिनरों ने खेल पर दबदबा बनाए रखा, इससे पहले कि क्लासेन ने चक्रवर्ती के आंकड़े बिगाड़ने के लिए 23 रन बटोरे.

क्लासेन ने टी-20 विश्व कप फाइनल की याद दिलाई

बता दें कि क्लासेन ने टी-20 विश्व कप फाइनल की याद दिला दी जब उन्होंने स्पिन के प्रति उपेक्षापूर्ण व्यवहार करना शुरू कर दिया और चक्रवर्ती की गेंदों पर लगातार तीन गगनचुंबी छक्के जड़े जिनमें से एक गेंद तो गेंद के ऊपरी हिस्से तक गई. चक्रवर्ती ने अच्छा जवाब दिया जब उन्होंने क्लासेन को कोई जगह नहीं देने के लिए ऑफ स्टंप के बाहर एक शॉर्ट और वाइड गेंद डाली और बल्लेबाज ने सीधे कवर की ओर हिट करके उनकी मदद की, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गलत निर्णय लिया.

अंतिम मैच 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा

बहरहाल, भारत ने जीत हासिल कर ली है और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन में से दो टी20 मैच जीतकर चार मैचों की टी20 सीरीज नहीं हार सकता. अंतिम मैच 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा.