menu-icon
India Daily

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट के लिए प्लेइंग XI का किया ऐलान, इस तेज गेंदबाज की हुई वापसी

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के गेंजबाज हेजलवुड भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में स्कॉट बोलैंड को रिप्लेस करेंगे. इन्हें अपनी चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा था लेकिन अब तीसरे टेस्ट में ये वापसी कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Josh Hazlewood

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ 14 से 18 दिसंबर तक होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे. यह मैच द गाबा, ब्रिसबेन में खेला जाएगा. हेजलवुड ने अब तक 71 टेस्ट मैचों में 278 विकेट लिए हैं और वे इस सीरीज के पहले टेस्ट में भी शानदार परफॉर्म कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पांच विकेट लिए थे. हालांकि, हेजलवुड को दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा. 

बता दें कि हेजलवुड को चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था. उनकी जगह पर स्कॉट बोलैंड ने खेला और ऑस्ट्रेलिया ने दिन-रात के टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की, जिससे वह सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ले आए.

अब, हेजलवुड तीसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी कर रहे हैं और यह ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र टीम में बदलाव होगा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार को कहा, "जोश वापसी कर रहा है... उसे कोई परेशानी नहीं हुई. उसने गुरुवार को बहुत अच्छी बॉलिंग की और कुछ दिन पहले एडिलेड में भी शानदार बॉलिंग की थी. मेडिकल टीम के साथ वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं."

बोलैंड को फिर से मौका मिल सकता है: 

कमिंस ने यह भी कहा कि इस सीरीज के बाकी तीन टेस्ट मैच अगले 25 दिनों में खेले जाएंगे, इसलिए उन्हें उम्मीद है कि स्कॉट बोलैंड को इस दौरान एक और मौका मिलेगा. उन्होंने कहा, "यह मुश्किल है, वह एडिलेड में शानदार थे. अफसोस की बात है कि उन्हें पिछले 18 महीनों में बहुत समय बेंच पर बैठना पड़ा है, लेकिन जब भी वह खेले हैं, उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है."