India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया जीत से सिर्फ एक कदम दूर है. चौथे दिन जब एक तरफ से ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज आउट हो रहे तब ट्रेविस हेड ने क्रीज पर पैर जमाया और रनों की बारिश की. इससे भारतीय फैंस की थोड़ी टेंशन बढ़ गई थी, लेकिन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने उन्हें शतक से पहले ही आउट कर दिया. हेड 89 रनों पर बुमराह का शिकार बने. जैसे ही हेड आउट हुए तो टीम इंडिया के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे.
कप्तान जसप्रीत बुमराह की आग उगलती गेंद के सामने हेड चारो-खाने चित हो गए. जैसे ही ऋषभ पंत ने कैच पकड़ा तो विराट कोहली ने भौकाल काट दिया. उनका एग्रेशन देखते ही बना. अब सोशल मीडिया पर किंग कोहली का आक्रामक अंदाज का वीडियो धूम मचा रहा है.
हेड ने 8 चौकों के दम पर 89 रन बनाए
दरअसल, पर्थ टेस्ट के चौथे दिन ट्रेविस हेड काफी खतरनाक दिख रहे थे. उन्होंने तेजी से रन बनाए. वो 101 गेंदों पर 89 रन बनाकर आउट हुए, इस पारी में 8 चौके शामिल थे.
WHAT A BALL FROM CAPTAIN BUMRAH 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 25, 2024
- Aggressive celebration by Kohli & Bumrah after the wicket of Head. pic.twitter.com/N7VyYI7FHR
मैच का लेखा जोखा...
अगर मैच की बात करें तो भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत स्थिति में है. टीम इंडिया ने 534 रन का टारगेट दिया है. जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9 विकेट खो दिए हैं. भारत ने पहली इनिंग में 150 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेट दिया था.
दोनों देशों की प्लेइंग 11
भारत- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन.