AUS W vs ENG W 2nd ODI Socrecard: इंग्लैंड की महिला टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस श्रृंखला के पहले मैच में मेजबान टीम ने जीत हासिल की थी. हालांकि, दूसरे मैच में इंग्लिश टीम ने जबरदस्त वापसी की है. बता दें कि मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही.
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस मैच में जबरदस्त कारनामा किया और विपक्षी टीम को 200 रन भी नही बनाने दिए. इस मुकाबले में कंगारू टीम 180 रनों पर ऑलऑउट हो गई और इसी के साथ उन्होंने इंग्लैंड को 181 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर ऑउट कर इंग्लैंड ने इस सीरीज में वापसी बिगुल बजा दिया है.
इस मच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और विपक्षी टीम को 180 रनों पर ऑलऑउट कर दिया है. इंग्लैंड के लिए स्टार स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने शानदार गेंदबाजी की और उनके सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की एक भी नही चली. उनके सामने विपक्षी टीम के बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आए.
सोफी एक्लेस्टोन ने 10 ओवर में 35 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर भी डाले. तो वहीं एलिस कैप्सी ने भी 3 कंगारू बल्लेबाजों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. उन्होंने 7 ओवर की गेंदबाजी के 2 मेडन ओवर डालते हुए 22 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए. इन दोनों के अलावा लौरेन बेल ने 2, जबकि लौरेन फिलर ने एक विकेट अपने नाम किया और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया 180 रनों पर ऑलऑउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में एलिस पैरी ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने इस मैच में अपना पूरा अनुभव दिखाया और 74 गेंदों पर 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले. उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज स्कोर नही कर सका और इसी वजह से मेजबान टीम बड़ा स्कोर नही बना सकी.