AUS W vs ENG W 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मुकाबले को जीत कर वूमेन एशेज को किया अपने नाम

AUS W vs ENG W 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में जीत हासिल की. इस रोमांचक मुकाबले में कंगारू टीम ने जीत दर्ज की और इसी के साथ वूमेन एशेज को भी अपने नाम कर लिया है.

Imran Khan claims
x

AUS W vs ENG W 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में जीत हासिल की. इस रोमांचक मुकाबले में कंगारू टीम ने जीत दर्ज की और इसी के साथ वूमेन एशेज को भी अपने नाम कर लिया है. बता दें कि इस मैच में एक समय पर इंग्लैंड की टीम की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही थी. हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

इस मैच में इंग्लिश टीम 181 रनों के लक्ष्य को भी हासिल नही कर सकी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ उन्हें वनडे सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा उन्हें पहले मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में इंग्लैंड की टीम अच्छी बल्लेबाजी नही कर सकी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी

इस मैच में कंगारू टीम के लिए एलन किंग ने शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में 25 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा किम गार्थ ने भी शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 10 ओवर में 37 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

तो वहीं मेगन शूट और एशले गॉर्डनर ने भी एक-एक बल्लेबाजों को मैदान से बाहर भेजा. इसी के साथ इंग्लैंड की टीम इस मैच में 181 रनों के लक्ष्य को भी हासिल नही कर सकी और उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा पहले मैच में भी कंगारू टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी और इसी के साथ वूमेन एशेज को भी अपने नाम कर लिया है.

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 180 रन

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़ा स्कोर नही खड़ा कर सकी थी. उन्होंने 44.3 ओवरों में 180 रन बनाए थे. मेजबान टीम के लिए सबसे अधिक एलेस पैरी ने 74 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले थे. उनकी पारी की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम 180 के स्कोर तक पहुंच सकी थी.

India Daily