AUS vs PAK: ना चौका, ना छक्का, ना ही नो-बॉल! फिर भी एक गेंद पर कैसे बन गए 5 रन? देखें VIDEO
AUS vs PAK Test Series के दूसरे टेस्ट में मेलबर्न में ऐसा दुर्लभ नजारा देखा जो क्रिकेट के मैदान पर अक्सर नहीं देखने को मिलता.
Australia vs Pakistan: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे दिन मैदान पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जो क्रिकेट में बहुत कम ही होता है! ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान, पैट कमिंस और एलेक्स कैरी ने बिना किसी चौके या नो-बॉल के एक गेंद पर ही पांच रन बना डाले! क्रिकेट में तीन-चार रन तो बनते रहते हैं, लेकिन बिना किसी एक्स्ट्रा के पांच रन बनाना वाकई दुर्लभ है!
क्या हुआ था?
आमिर जमाल की एक गेंद को कमिंस ने ऑफ-साइड की ओर खेला और दो रन लिए. लेकिन गेंदबाज के एंड पर फेंकने में गलती हो गई और गेंद वहां नहीं पहुंची. यह ओवरथ्रो (ओवर फेंक) हो गया. पाकिस्तान के इमाम-उल-हक ने बाउंड्री पर जाने से पहले गेंद को रोक लिया, लेकिन इसी बीच कैरी और कमिंस ने तीन और रन दौड़ लिए!
इन पांच रनों का वीडियो यहां पर देख सकते हैं-
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज जीती
अब मैच की स्थिति देखेंगे तो, ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 262 रन पर आउट हो गई. शाहीन अफरीदी और मीर हम्जा ने पाकिस्तान की तरफ से चार-चार विकेट लिए. पाकिस्तान को जीत के लिए 317 रन का लक्ष्य मिला
लेकिन मैन इन ग्रीन 237 ही रन कर सके और कंगारूओं ने मुकाबला 79 रनों से जीत लिया. पैट कमिंस ने दोनों पारियों में 5-5 विकेट लेकर पाकिस्तान की बैटिंग की कमर तोड़ दी. उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी घोषित किया गया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त मिल चुकी है. सिडनी में 3 जनवरी को अंतिम टेस्ट मुकाबला होगा.
और पढ़ें
- IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में शामिल हुए आवेश खान, बुमराह को मिलेगा अपना जोड़ीदार
- नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने को अदालत ने पाया नाबालिग के साथ दुष्कर्म का दोषी, IPL में भी कमाया था नाम
- पहले टेस्ट में हार के बाद हरभजन ने उठाए सवाल, जिसे किया बाहर वैसा बल्लेबाज अभी भी नहीं है टीम के पास!