India vs Nepal: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में 2023 में अपने अभियान का आगाज करते हुए नेपाल के खिलाफ पहले क्वार्टर फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ये मैच पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड, हांग्जो में खेला जा रहा है. एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट का फॉर्मेट टी20 है.
भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट को देखते हुए एशियन गेम्स में अपनी दूसरी पंक्ति की टीम उतारी है जिसकी कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में हैं. गायकवाड़ के साथ ओपनिंग जोड़ीदार के तौर पर यशस्वी जायसवाल होंगे. नंबर तीन पर नई सनसनी तिलक वर्मा हैं.
भारत ने मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे और रिंकू सिंह जैसे बाएं हाथ के बड़े हिटर्स को उतारा है. जितेश शर्मा पर कीपिंग की जिम्मेदारी होगी. वाशिंगटन सुंदर और आर साई किशोर स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका में हैं. रवि बिश्नोई विशुद्ध लेग स्पिनर हैं तो आवेश खान और अर्शदीप सिंह के जिम्मे तेज गेंदबाजी का मामला आया है.
ये भी पढ़ें- Asian Games 2023: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का क्वार्टर फाइनल में नेपाल के खिलाफ आगाज, जानें भारत का पूरा शेड्यूल
भारत: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आर साई किशोर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह
नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप जोरा, गुलसन झा, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहरा, संदीप लामिछाने
भारत और नेपाल के बीच एशियाई खेलों का क्वार्टर फाइनल सोनी लिव ऐप/वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम हो रहा है और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी प्रसारित किया जा रहा है. ये मैच भारतीय आज यानी 3 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो चुका है.