भारत का यूएई में कैसा रहा है रिकॉर्ड? किन टीमों के खिलाफ मिली है जीत
Praveen Kumar Mishra
2025/09/10 12:30:28 IST
9 सितंबर से आगाज
एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से ही अफगानिस्तान और हांग कांग के बीच खेले गए मुकाबले से हो चुकी है.
Credit: Social Mediaभारत और यूएई का मुकाबला
इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला भारत और यूएई के बीच दुबई में खेला जाना है.
Credit: Social Mediaयूएई में भारत का रिकॉर्ड
ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत का टी20 फॉर्मेट में यूएई में रिकॉर्ड कैसा रहा है.
Credit: Social Mediaभारत के 10 मुकाबले
टीम इंडिया ने यूएई में कुल 10 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से भारत ने 6 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है.
Credit: Social Mediaइन टीमों को हराया
भारत ने यूएई में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, यूएई, हांगकांग, नामीबिया और स्कॉटलैंड को हराया है.
Credit: Social Mediaभारत की जीतें
भारत ने अफगानी टीम के खिलाफ 2 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बाकी अन्य टीमों को एक-एक बार हराया है.
Credit: Social Mediaयूएई के खिलाफ मुकाबला
भारत ने यूएई के खिलाफ एक मुकाबला टी20 में खेला है और उसमें भी जीत दर्ज की है. यह मैच 2016 टी20 एशिया कप में खेला गया था.
Credit: Social Media