menu-icon
India Daily

पाकिस्तान की एशिया कप के फाइनल में हार तय, सुपर ओवर में छिपा है भारत के चैंपियन बनने का राज, आंकड़े खुद दे रहे गवाही

Asia Cup 2025: भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया एशिया कप 2025 का मुकाबला टाई रहा. ऐसे में इस मैच का सुपर ओवर में नतीजा निकलने के बाद एक ऐसा संयोग बन रहा है, जिससे यह साफ इशारा मिल रहा है कि फाइनल में भी टीम इंडिया जीत हासिल करने वाली है.

India vs Pakistan
Courtesy: X

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 दुबई में जारी है और इसके सुपर-4 के मुकाबले में समाप्त हो चुके हैं. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आखिरी सुपर-4 का मुकाबला खेला गया और इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की. इस मैच में भारत की गेंदबाजी हल्की दिखाई दी क्योंकि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बना लिए थे.

203 रनों का लक्ष्य देने के बाद भी यह मुकाबला सुपर ओवर में चला गया लेकिन अंत में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. इससे पहले भी भारत के कई मुकाबले में मल्टी नेशन टूर्नामेंट में टाई हुए हैं लेकिन भारत कभी भी मैच नहीं हारा है. इसके अलावा जब-जब मैच टाई हुआ है, तो भारत ने उस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है और ट्रॉफी जीती है.

भारत को टाई मुकाबले में कभी नहीं मिली हार

किसी भी मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारत का पहली बार कोई मैच 2007 टी20 वर्ल्ड कप में टाई हुआ था. दरअसल, 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार टीम इंडिया का मुकाबला टाई हुआ था. उस मुकाबले में आईसीसी के नियम के मुताबिक बोल्ड ऑउट किया जाता था, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. तो वहीं 2011 वर्ल्ड कप का मुकाबला टाई रहा था क्योंकि यह वनडे मैच था और इसी वजह से सुपर ओवर नहीं हुआ था.

इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ 2018 एशिया कप का मुकाबला खेला गया था. यह मुकाबला टाई रहा था और वनडे मैच होने की वजह से सुपर ओवर नहीं हो सका था. तो वहीं अब एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला टाई रहा लेकिन सुपर में भारत ने 3 रन बनाकर जीत हासिल की है. ऐसे में जब-जब भारत का मुकाबला टाई हुआ है, टीम इंडिया ने टूर्नामेंट को अपने नाम किया है.

पाकिस्तान के खिलाफ भी होगा चम्तकार

एशिया कप 2025 में फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने आने वाली है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या टीम इंडिया अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रख पाएगी? भारत का इससे पहले मैच जब भी किसी टूर्नामेंट में टाई हुआ है, तो टीम इंडिया ने जीत हासिल की है.