तुम 200 रन बनाकर भी हारते... शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम पर खोला मोर्चा, टीम को टीवी पर लताड़ा
Asia Cup 2025: एशिया कप सुपर 4 में पाकिस्तान को भारत ने धूल चटा दी है. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीवी पर अपनी टीम की जमकर आलोचना की और कहा कि 200 रन बनाने के बावजूद उनकी गेंदबाजी कमजोर थी. अख्तर ने खिलाड़ियों की रणनीति और चयन को लेकर कड़ी टिप्पणी की.
Asia Cup 2025: एशिया कप सुपर 4 में भारत ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने पर 171 रन तक सीमित कर दिया और अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर मैच केवल 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत लिया है. साहिबजादा फरहान की शानदार फिफ्टी के बावजूद पाकिस्तानी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मैच के बाद टीवी पर पाकिस्तान की टीम की खुलकर आलोचना की. अख्तर ने कहा, 'अगर इस टीम के पास 200 रन भी होते तो ये गेंदबाज वो भी डिफेंड नहीं कर पाते.'
शोएब अख्तर ने मैच विश्लेषण के दौरान कहा, 'अगर फहीम से ही गेंदबाजी करानी थी तो नई बॉल से करवाते. सैम की जगह उन्हें बुलाते तो शायद फायदा मिलता. अबरार जो आपका मेन बॉलर है, उससे पहले पार्ट टाइम गेंदबाज सैम अयूब आ रहा है. आपकी बॉलिंग लाइनअप इस काबिल थी ही नहीं.'
शोएब अख्तर का करारा बयान
शोएब अख्तर ने हारिस राऊफ की गेंदबाजी पर भी सवाल उठाया, 'पाकिस्तान की गेंदबाजी में किसी तरह की कोई बात ही नजर नहीं आई. हारिस राऊफ ने भी भारत के खिलाफ किसी बल्लेबाज को आउट नहीं किया. भारतीय बल्लेबाज खुद ही अपनी गलती से आउट हुए. सूर्यकुमार यादव ने गलत शॉट लगाया और विकेट पाकिस्तान को मिला. ये मैच तो इतना आगे जाता ही नहीं.'
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के टीम चयन पर भी कड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'आप सोचिए इस टीम में केएल राहुल नहीं हैं, वो तो रख-रख कर गेंदबाजों को मारते. संजू सैमसन की जगह पर केएल राहुल को टीम में होना चाहिए था. टीम इंडिया की कमजोर कड़ी इस टीम में संजू सैमसन थे.'
अख्तर ने अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी को भी महत्वपूर्ण बताया और कहा, 'अगर अभिषेक शर्मा मैदान पर कुछ देर और रहते तो यह मैच 5 ओवर पहले ही खत्म हो जाता. उनके आउट होने की वजह से ही मैच इतना लंबा चला.'
भारत की ओपनिंग जोड़ी ने की कामयाबी की शुरुआत
इस मैच में भारत की ओपनिंग जोड़ी ने पाकिस्तान की गेंदबाजी को बुरी तरह चुनौती दी. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने 105 रन की ओपनिंग साझेदारी बनाई, जिससे पाकिस्तान की टीम का मनोबल पूरी तरह टूट गया. इस तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने आसानी से 18.5 ओवर में लक्ष्य पूरा कर लिया और पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
और पढ़ें
- Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल का नया खेल, कहीं सस्ता तो कहीं महंगा, देखें आपके शहर का ताजा रेट!
- Aaj Ka Rashifal 22 September 2025: नवरात्रि के पहले दिन किसके लिए खुलेगा किस्मत का ताला, कौन रहेगा परेशान? जानें अपनी राशि का राज
- Aaj Ka Mausam 22 September 2025: दिल्लीवालों को करना होगा बारिश का इंतजार, यूपी-बिहार में खूब बरसेंगे बादल; जानें अपने शहर का हाल