menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, रोमांचक मुकाबले में मिली हार

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम आमने-सामने थी. इस मुकाबले में काफी रोमांच था लेकिन अंत में बांग्लादेश की टीम ने मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया.

Bangladesh Cricket Team
Courtesy: @BCBtigers

Asia Cup 2025, SL vs BAN: एशिया कप 2025 के सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को एक रोमांचक और नाटकीय अंदाज में हरा दिया. 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने आखिरी ओवर में जबरदस्त वापसी की और एक रन से जीत हासिल कर ली. यह मैच न केवल रोमांच से भरा था बल्कि बांग्लादेश की पुरानी कमजोरियों को भी उजागर करता है, जहां वे कई बार जीत के करीब पहुंचकर भी फिसल जाते हैं.

मैच में बांग्लादेश की बल्लेबाजी ने शुरू से ही दम दिखाया. सलामी बल्लेबाज सैफ हसन ने 45 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने अपनी क्लास और तकनीक का बेहतरीन प्रदर्शन किया. उनके साथ तौहीद हृदोय ने 37 गेंदों में 58 रन बनाए और शानदार बल्लेबाजी की. इन तीनों की बदौलत बांग्लादेश ने 18 ओवरों में 3 विकेट खोकर 157 रन बना लिए थे. 

आखिरी ओवर में ट्विस्ट

क्रिकेट में कुछ भी आसान नहीं होता, खासकर जब बात बांग्लादेश की हो. आखिरी दो ओवरों में बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ 12 रन चाहिए थे लेकिन तौहीद हृदोय का विकेट एक फुलटॉस गेंद पर गिरने से खेल में नया मोड़ आ गया. इसके बाद आखिरी ओवर में जाकर अली ने पहली गेंद पर चौका जड़कर स्कोर को और करीब ला दिया. अब 6 गेंदों में सिर्फ 1 रन चाहिए था.

हालांकि, जाकर अली ने अगली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और बोल्ड हो गए. इसके बाद आए महेदी हसन ने भी जल्दबाजी में शॉट खेला और गेंद विकेटकीपर के हाथों में चली गई. अंपायर ने पहले इसे नॉट आउट दिया लेकिन श्रीलंका ने DRS लिया और फैसला उनके पक्ष में गया. अब बांग्लादेश को 2 गेंदों में 1 रन चाहिए था और श्रीलंका को लग रहा था कि वे मैच को अपने नाम कर लेंगे.

बांग्लादेश की आखिरी बाजी

आखिरी दो गेंदों में बांग्लादेश ने संयम दिखाया और एक रन लेकर मैच को अपने नाम कर लिया. यह जीत बांग्लादेश के लिए बेहद अहम थी क्योंकि इससे पहले वे कई बार ऐसी स्थिति में फिसल चुके हैं. श्रीलंका के लिए यह हार एक बड़ा झटका थी क्योंकि उनके पास आखिरी ओवर तक जीत का मौका था.