IND vs SL: महीश तीक्ष्णा ने पकड़ा कमाल का कैच, गिल को सस्ते में भेजा पवेलियन

IND vs SL: एशिया कप 2025 में सुपर-4 में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान श्रीलंका के स्टार स्पिनर महीश तीक्ष्णा ने शुभमन गिल का शानदार कैच लपका है.

X
Praveen Kumar Mishra

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे.

इसके बाद पहले ओवर में भारत ने नुवान तुषारा के एक ओवर में 8 रन बनाए, जिसमें गिल ने एक चौका भी लगाया. हालांकि, दूसरे ओवर में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने गेंद स्टार स्पिनर महीश तीक्ष्णा को थमाई और उन्होंने गिल का विकेट लेकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. इस दौरान उन्होंने शानदार कैच लपका.

महीश तीक्ष्णा ने लपका शुभमन गिल का शानदार कैच

दरअसल, दूसरे ओवर में तीक्ष्णा गेंदबाजी करने के लिए आए और स्ट्राइक पर अभिषेक शर्मा मौजूद थे. उन्होंने पहली गेंद पर छक्का लगाया और दूसरी गेंद पर सिंगल लिया. तीसरी गेंद पर गिल स्ट्राइक पर पहुंचे और उन्होंने हल्के हाथ से खेलकर एक रन लेने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में चली गई और तीक्ष्णा ने डाइव लगाते हुए एक बेहतरीन रिटर्न कैच पकड़ा.

इसी के साथ गिल की एक नाकामयाब पारी एशिया कप 2025 में समाप्त हुई. गिल इस टूर्नामेंट में अब तक संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं और वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. तो वहीं दूसरी तरफ अभिषेक शर्मा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है. अभिषेक ने पहले पाकिस्तान और फिर बांग्लादेश के खिलाफ भी अर्धशतक लगाया था.

भारत ने टीम में किया दो बदलाव

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में दो बदलाव किए हैं और दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को बाहर किया गया है. इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और उनकी जगह हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), कमिंदु मेंडिस, दसुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, जेनिथ लियानगे, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्ष्णा, नुवान तुषारा.