menu-icon
India Daily

IND vs PAK: 'जब तक जंग है ये खत्म नहीं...', भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबले से पहले पूर्व पाक खिलाड़ी ने दी चेतावनी

Asia Cup 2025 Final, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में भिड़ने के लिए तैयार हैं. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने बड़ा बयान दिया है.

Asia Cup 2025 Final, IND vs PAK
Courtesy: X

Asia Cup 2025 Final, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. यह मुकाबला इसलिए और भी खास हो गया है क्योंकि एशिया कप के इतिहास में पहली बार यह दोनों टीमें सामना करने वाली हैं. हालांकि, इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने बड़ा बयान दिया है.

बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में खेले गए मुकाबले के बाद हाथ नहीं मिलाया था. इसके बाद कई तरह के विवाद सामने आए और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने सुपर-4 मैच में कुछ अभद्र इशारे किए. ऐसे में अब एक बार फिर से दोनों टीमें आमने-सामने हैं और फिर ऐसा ही कुछ होने की उम्मीद है लेकिन मैच से पहले लतीफ ने बड़ा बयान दिया है.

राशिद लतीफ ने दिया बड़ा बयान

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए लतीफ ने कहा, "जब तक दोनों देशों में जंग रहेगी, क्रिकेट के मैदान पर भी यह सब देखने को मिलेगा और इसका अंत नहीं होने वाला है. हालांकि, भारत इस दौरान जीतता रहेगा लेकिन यह प्रतिद्वंद्विता जारी रहेगी और यह रुकने वाली नहीं है."

लतीफ ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर बात करते हुए आगे कहा, "जब भी भारत और पाकिस्तान की टीम मैदान पर एक-दूसरे का सामना करेंगी, तो उस वक्त भारत पर अधिक दबाव होगा. टीम इंडिया के पास खोने के लिए बहुत कुछ होगा लेकिन पाकिस्तान के पास कुछ भी नहीं होगा. पाकिस्तान की टीम पहले से ही कमजोर है और अगर पाकिस्तान के खिलाफ भारत को फाइनल में हार मिलती है, तो यह BCCI के लिए ऐर भी मुश्किल घड़ी होगी."

वसीम अकरम ने भी भारत को बताया फेवरेट

लतीफ पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्होंने भारत को मजबूत टीम माना है. इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी एशिया कप 2025 जीतने के लिए भारत को फेवरेट माना है. उन्होंने कहा, "भारत और पाकिस्तान मैच काफी रोमांचक होगा लेकिन भारत इस मुकाबले को जीतने के लिए प्रबल दावेदार है. हालांकि, क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है और पाक टीम भी मुकाबला जीत सकती है."