IND vs PAK: स्पिनर्स की फिरकी या पेसर्स का स्विंग! दुबई में किसे मिलेगी मदद? भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले देखें वेदर और पिच रिपोर्ट
Asia Cup 2025, IND vs PAK Weather and Pitch Report: भारत और पाकिस्तान की टीम दुबई में एक बार फिर से एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस मुकाबले के दौरान पिच किसे मदद करेगी और मौसम कैसा रहने वाला है.
Asia Cup 2025, IND vs PAK Weather and Pitch Report: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का महामुकाबला हमेशा रोमांच से भरा होता है और आज 21 सितंबर 2025 को एशिया कप 2025 के सुपर-4 में ये दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह हाई-वोल्टेज मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा.
हाल ही में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी और अब दोनों टीमें एक बार फिर मैदान पर अपनी ताकत दिखाने को तैयार हैं. देखना होगा कि इस मुकाबले में भारत एक बार फिर बाजी मारता है या फिर पाकिस्तान की टीम मुकाबले में जीत हासिल करती है.
भारत-पाकिस्तान मुकाबले में कैसी होगी दुबई की पिच
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच अपनी धीमी प्रकृति के लिए जानी जाती है. यहाँ गेंद रुक-रुककर आती है, जिससे बल्लेबाजों को शॉट खेलने में धैर्य की जरूरत पड़ती है. शुरुआत में बल्लेबाजों को थोड़ी मुश्किल हो सकती है लेकिन अगर वे क्रीज पर जम जाएँ, तो रन बनाना आसान हो जाता है.
स्पिन गेंदबाजों के लिए यह पिच स्वर्ग से कम नहीं है. गेंद को ग्रिप मिलने की वजह से स्पिनर्स बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजों को रात के समय स्विंग मिलने की संभावना रहती है खासकर नई गेंद के साथ. आउटफील्ड तेज है लेकिन मैदान का आकार बड़ा होने के कारण छक्के मारना आसान नहीं होगा. पिछले कुछ मैचों में ओस का ज्यादा असर नहीं देखा गया है लेकिन टॉस जीतने वाली टीम इसका ध्यान जरूर रखेगी.
कैसा रहेगा आज का मौसम
दुबई में आज रात मौसम काफी गर्म रहेगा. तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. ह्यूमिडिटी 60-65% के आसपास रहेगी, जिससे खिलाड़ियों को पसीना छूट सकता है. अच्छी खबर यह है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है यानी फैंस को पूरा 40 ओवर का रोमांच देखने को मिलेगा.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
साहिबजादा फरहान, सैम आयुब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सूफियान मुकीम, अबरार अहमद.
और पढ़ें
- IND vs PAK: 'हैंडशेक' विवाद के बाद सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर, मुकाबले में कौन मारेगा बाजी, आंकड़ों से समझें पूरा खेल
- IND vs PAK: सुपर-4 में भारत को हराने के लिए पाकिस्तान ने चली बड़ी चाल, खिलाड़ियों ने ली खास ट्रेनिंग
- कौन हैं मिथुन मन्हास, जो बन सकते हैं BCCI के नए अध्यक्ष? RCB से रहा है खास नाता