IND vs PAK: हारिस रऊफ की मिली कर्मों की सजा, 'घिनौनी' हरकत पर ICC ने ठोका भारी जुर्माना, फरहान बाल-बाल बचे
IND vs PAK, Haris Rauf: भारत के खिलाफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने जेट गिरने का अभद्र इशारा किया था, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनके खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज कराई थी. तो वहीं सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के गन सेलिब्रेशन के लिए भी बीसीसीआई ने शिकायत दी थी. अब इसको लेकर फैसला आ गया है और आईसीसी ने रऊफ पर भारी जुर्माना लगाया है.
IND vs PAK, Haris Rauf: दुबई में 21 सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की एक हरकत ने विवाद खड़ा कर दिया. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रऊफ की इस 'घिनौनी' हरकत के लिए उन पर कड़ा एक्शन लिया और उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया. वहीं पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान भी अपनी हरकत के लिए ICC की नजरों में आए लेकिन वह सिर्फ चेतावनी के साथ बच गए.
मैच के दौरान जब भारतीय बल्लेबाज आउट हुआ, तो हारिस रऊफ ने स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शकों की ओर एक ऐसा इशारा किया, जिसे कई लोगों ने आपत्तिजनक माना. दर्शकों द्वारा 'कोहली, कोहली' के नारे लगाने पर रऊफ ने हवाई जहाज को गिराने जैसा इशारा किया, जिसे भारत के सैन्य अभियानों से जोड़कर देखा गया.
हारिस रऊफ ने खुद को बताया था निर्दोष
ICC की सुनवाई में रऊफ ने खुद को निर्दोष बताया. उन्होंने कहा कि उनका '6-0 इशारा' का कोई गलत मतलब नहीं था और यह भारत के खिलाफ नहीं था. रऊफ ने ICC अधिकारियों से यह भी पूछा कि उनके इशारे का क्या मतलब निकाला गया लेकिन अधिकारियों के पास इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं था. फिर भी ICC ने उन्हें लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया और जुर्माना ठोक दिया.
साहिबजादा फरहान की 'बंदूक' सेलिब्रेशन
पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान भी इस मैच में अपने अर्धशतक के जश्न के कारण विवादों में घिर गए. फरहान ने अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद बल्ले को बंदूक की तरह उठाकर सेलिब्रेट किया, जिसे ICC ने खेल की भावना के खिलाफ माना. हालांकि, सुनवाई के दौरान फरहान ने अपनी सफाई दी और कहा कि उनका इशारा राजनीतिक नहीं था. उन्होंने यह भी बताया कि भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली भी पहले इस तरह का सेलिब्रेशन कर चुके हैं. ICC ने उनकी बात मानते हुए उन्हें सिर्फ आधिकारिक चेतावनी दी और कोई बड़ा जुर्माना नहीं लगाया.
सूर्यकुमार यादव पर भी उठे सवाल
ग्रुप स्टेज के मैच के बाद सूर्यकुमार ने भारत की जीत को सशस्त्र बलों को समर्पित किया था और अप्रैल में हुए पहलगाम हमले के जवाब में भारत के सैन्य अभियान 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र किया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस बयान को राजनीतिक बताते हुए ICC से शिकायत की. इसके बाद सूर्या पर भी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
और पढ़ें
- Asia Cup 2025, IND vs SL Live Score Update: श्रीलंका से 3 साल पुराना हिसाब बराबर करेगी टीम इंडिया! दुबई में होगा आमना-सामना
- गुरु युवराज सिंह की तरह अभिषेक शर्मा भी एक ओवर में जड़ेंगे 6 छक्के, पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी
- 'मैंने उस समय रन बनाए, जब सभी फ्लॉप हुए', वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ड्रॉप किए जाने पर नायर ने अगरकर पर निकाली भड़ास