मुंबई वाले 'सूर्या भाऊ' हिट लेकिन भारत के लिए सुपर फ्लॉप! टीम इंडिया के लिए बोझ बन चुके हैं सूर्यकुमार यादव, आंकड़े दे रहे गवाही

Asia Cup 2025 Final, Suryakumar Yadav: भारतीय टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान का सामना करने वाली है. इस मुकाबले से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

@BCCI
Praveen Kumar Mishra

Asia Cup 2025 Final, Suryakumar Yadav: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत भिड़ने के लिए तैयार है. टीम इंडिया दुबई में अपने चिर प्रतिद्वंदी का सामना करने वाली है. इससे पहले एशिया कप 2025 में खेले गए दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया ने पाक को धूल चटाई है और मुकाबले को अपने नाम किया है. ऐसे में फाइनल मैच में भी ऐसा ही होने की उम्मीद है लेकिन भारत के लिए कुछ चिंताएं भी हैं.

मेन इन ब्लू इस टूर्नामेंट में भले ही अजेय रही है लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म टीम इंजिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. सूर्या ने इस एशिया कप में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है और वे फिलहाल मिडिल ऑर्डर में भारत की मजबूती नहीं बल्कि एक कमजोर कड़ी के रूप में दिखाई दे रहे हैं. एशिया कप से पहले सूर्या गजब की फॉर्म में थे और आईपीएल 2025 में मुंबई के लिए खेलते हुए रनों की बरसात की थी.

मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में सूर्या ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और खूब रन बनाए थे. उन्होंने इस सीजन 16 मैच खेलते हुए 65.18 की शानदार औसत और 167.92 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 717 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए थे लेकिन टीम इंडिया के लिए इस साल उनका प्रदर्शन बिल्कुल उलट रहा है और वे फ्लॉप रहे हैं.

2025 में भारत के लिए सूर्या का प्रदर्शन

भारत के लिए 2025 में सूर्या ने 10 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनका बल्ला शांत रहा है और वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. सूर्या ने इस दौरान 12.37 की बेहद खराब औसत और 110 की स्ट्राइक रेट के साथ मात्र 99 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 47 रन रहा है, जो एशिया कप  2025 में ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ ही आया था.

सूर्या जिस तरह के खिलाड़ी हैं, उनकी प्रतिभा से यह आंकड़े मेल नहीं खाते हैं और टीम इंडिया के लिए यह चिंता का विषय है. हालांकि, फैंस को उम्मीद होगी कि वे फाइनल में अपने बल्ले का जलवा दिखाएं और पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलें.