menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: श्रेयस को एशिया कप में नहीं चुने जाने के बाद BCCI और सेलेक्टर पर गुस्से से लाल हुआ कोहली का जिगरी यार

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर को नहीं चुनने के बाद बवाल मचा हुआ है. ऐसे में अब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भी उनका चयन नहीं होने पर बीसीसीआई पर सवाल उठाए हैं.

Shreyas Iyer
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, तो एक फैसला हैरानी भरा था और वह स्टार स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बाहर करना था. अय्यर को टीम इंडिया में नहीं चुना गया और इसके बाद से तमाम दिग्गजों का गुस्सा देखने को मिला. श्रेयस को बाहर किए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भी फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा.

ऐसे में अब अय्यर को बाहर करने के बाद विराट कोहली के करीबी दोस्त एबी डी विलियर्स का गुस्सा फूटा है. अय्यर को क्यों बाहर किया गया है, इसको लेकर डी विलियर्स भी नहीं समझ पा रहे हैं और उनका मानना है कि इस तरह के खिलाड़ी को टीम में होना चाहिए.

श्रेयस अय्यर का शानदार प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर ने हाल के समय में सफेद गेंद क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 600 रनों का शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को 11 साल बाद फाइनल तक पहुंचाया. इसके अलावा, 2024-25 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने मुंबई को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इतना ही नहीं, इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी में भी श्रेयस ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. 

डी विलियर्स का गुस्सा

एबी डी विलियर्स ने एक्स पर एक लाइव चैट के दौरान अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, “श्रेयस ने पिछले कुछ सालों में शानदार क्रिकेट खेला है. वह एक परिपक्व खिलाड़ी बन चुका है और उसने नेतृत्व की शानदार मिसाल पेश की है. मुझे समझ नहीं आता कि उसे स्क्वॉड में जगह क्यों नहीं मिली. हो सकता है कुछ ऐसी चीजें हों, जो पर्दे के पीछे हुई हों और उसी वजह से उसे बाहर रखा गया हो.”

क्रिकेटिंग कारण या कुछ और?

डी विलियर्स ने साफ कहा कि क्रिकेट के आधार पर श्रेयस को बाहर रखने का कोई कारण नहीं दिखता. उन्होंने बताया कि अगर वह कप्तान होते और दो खिलाड़ियों के बीच 50-50 का फैसला लेना होता, तो वह उस खिलाड़ी को चुनते जो मैदान के बाहर भी टीम के लिए ज्यादा योगदान दे. हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि श्रेयस एक क्वालिटी खिलाड़ी हैं और उनकी टीम में हमेशा जगह होगी.