Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप 2023 के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप के इतिहास में 8वीं बार खिताब अपने नाम किया. जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका के 6 विकेट चटकाए. उन्हें इस बढ़िया प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री सिराज के प्रदर्शन से भारी खुश दिखे. इस दौरान उन्होंने सिराज से एक मजेदार सवाल करते हुए पूछ लिया कि ‘क्या मियां, कौन सी बिरयानी दबाए आज?’ इस सवाल पर सिराज भी मुस्कुरा गए. उन्होंने अपने जादुई स्पेल का राज भी खोला.
Trophies won under captain Rohit Sharma 👇
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 17, 2023
🏆 Asia Cup 2018
🏆 Asia Cup 2023https://t.co/HjhOw2Upp6 | #AsiaCupFinal | #SLvIND pic.twitter.com/RMnYwvRtxV
मोहम्मद सिराज ने रवि शास्त्री के सवाल पर कहा 'यहां कोई बिरयानी नहीं. काफी समय से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. पिछले कुछ मैचों में किनारों की कमी महसूस हो रही थी, लेकिन आज मैने उन्हें तलाश लिया. पहले विकेट सीमिंग था, लेकिन आज स्विंग थी. सोचा था कि स्विंग की वजह से फुल बॉलिंग करूंगा. जब तेज गेंदबाजों के बीच अच्छी बॉन्डिंग होती है तो यह टीम के लिए मददगार होती है. मैं सोच रहा था कि अगर मैं बाउंड्री रोक सका तो बहुत अच्छा होगा. मेरा सबसे अच्छा मंत्र यही था.
अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए सिराज ने ग्राउंड्समैन की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि इनके बिना यह टूर्नामेंट संभव नहीं होता. इतना ही नहीं सिराज को जो प्लेयर ऑफ द फाइनल चुने जाने पर 5 हजार डॉलर (करीब 4 लाख रुपए) की इनामी राशि मिली थी, उसे सिराज ने ग्राउंड्स स्टाफ की टीम को डोनेट कर दिया.
सिराज ने जहां ग्राउंड्स स्टाफ की टीम को करीब 4 लाख रुपए डोनेट किए तो वहीं एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भी ग्राउंड स्टाफ को 50 हजार डॉलर (करीब 40 लाख रुपए) दिए. हमने देखा कि एशिया कप के अधिकांश मुकाबले बारिश से प्रभावित रहे, इस दौरान ग्राउंड्स स्टाफ ने कड़ी मेहनत की. जिसकी तारीफ बनती ही है.
अगर फाइनल मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 15.2 ओवरों में 50 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया ने 7.1 ओवर में यह टारगेट चेज कर लिया. भारत ने 10 विकेट से खिताबी मुकाबला जीता. इस मैच में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए. सिराज ने पहले ही स्पेल में शानदार गेंदबाजी की.