बंगाल में SIR को लेकर मोहम्मद शमी को क्यों मिला नोटिस?
SIR फॉर्म में गड़बड़ी
शमी के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) फॉर्म में प्रोजेनी मैपिंग और सेल्फ-मैपिंग से जुड़ी खामियां पाई गई हैं.
कोलकाता के वोटर
शमी कोलकाता नगर निगम (KMC) के वार्ड नंबर 93 में वोटर के रूप में रजिस्टर्ड हैं. रासबिहारी विधानसभा सीट के अंदर आता है.
सुनवाई में शमी नहीं हुए शामिल
शमी फिलहाल राजकोट में विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेल रहे हैं. इसी कारण वह आज की सुनवाई में शामिल नहीं हो सके.
इस मामले में अगली तारीख तय
शमी को अब 9 से 11 जनवरी के बीच असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखना होगा.
पैतृक गांव में डाला था वोट
2024 के लोकसभा चुनाव में शमी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा स्थित अपने पैतृक गांव में मतदान किया था.
बंगाल में नामों की छंटनी
पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया के बाद 16 दिसंबर को जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में करीब 58.21 लाख लोगों के नाम काटे गए हैं.
ममता बनर्जी का विरोध
सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर SIR प्रक्रिया को बिना प्लानिंग वाली बताया है और इसे तुरंत सस्पेंड करने की मांग की है.
यह है SIR प्रक्रिया
देश के 12 राज्यों में चल रही इस प्रक्रिया का मकसद वोटर लिस्ट को अपडेट करना, नए नाम जोड़ना और लिस्ट में मौजूद गलतियों को सुधारना है.