Asia Cup 2025: ओमान के खिलाफ मुकाबले में अर्शदीप सिंह का कमाल, ये कारनामा करने वाले बन गए पहले गेंदबाज
अर्शदीप सिंह ने एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ मैच खेलते हुए अपने 64वें टी20 में 100 विकेट पूरे कर भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बने हैं. उनसे पहले राशिद खान और वानिंदु हसरंगा इस रिकॉर्ड तक पहुंचे थे.
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया. ओमान के खिलाफ अपने पहले ही मैच में उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए. यह उपलब्धि हासिल करने वाले अर्शदीप भारत के पहले गेंदबाज बने हैं. इस तरह उन्होंने जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज को भी पीछे छोड़ दिया.
अर्शदीप सिंह ने अपने करियर के 64वें टी20 मैच में यह खास मुकाम हासिल किया. उन्होंने मैच में 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिया और इसी विकेट के साथ टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे किए. अर्शदीप की गिनती अब दुनिया तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. जिन्होंने सबसे तेज 100 विकेट पूरे किए.
टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
राशिद खान
टी20 क्रिकेट में यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम है, जिन्होंने केवल 53 मैचों में 100 विकेट पूरे किए. वह इस उपलब्धि को पाने वाले सबसे तेज और सबसे युवा गेंदबाज हैं.
वानिंदु हसरंगा
दूसरे स्थान पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा हैं, जिन्होंने 63वें मैच में यह कारनामा किया अब तीसरे स्थान पर अर्शदीप सिंह हैं, जिन्होंने 64 मैचों में यह उपलब्धि हासिल कर भारत का नाम रोशन किया.
अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी की सबसे बड़ी ताकत उनकी यॉर्कर और डेथ ओवरों में सटीक लाइन-लेंथ मानी जाती है. टीम इंडिया में उनकी भूमिका लगातार अहम होती जा रही है. खास बात यह है कि उन्हें एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था, लेकिन जैसे ही मौका मिला, उन्होंने अपनी काबिलियत दिखा दी.
हारिस रऊफ
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने अपने 71वें मैच में 100वां विकेट झटका. वहीं, आयरलैंड के मार्क अडायर 72वें मैच में 100 विकेट पूरे कर पांचवें नंबर पर पहुंचे.
बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
भारत के लिए यह उपलब्धि बेहद खास है क्योंकि अब तक कोई भी भारतीय गेंदबाज टी20 इंटरनेशनल में इतनी तेजी से 100 विकेट नहीं ले पाया था. अर्शदीप की इस सफलता ने न केवल टीम इंडिया का मनोबल बढ़ाया बल्कि युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया है. आने वाले मैचों में उनसे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.