नई दिल्ली: क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के परिवार में जल्द ही शहनाइयों की धुन सुनाई देनेवाली है. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंदोक ने अपनी शादी की तारीख तय कर ली है. दोनों मार्च में विवाह बंधन में बंध सकते हैं. लंबे समय से चल रही अटकलों के बीच यह खबर सामने आई है. खास बात यह है कि परिवार इस समारोह को निजी रखने की तैयारी कर रहा है और सीमित लोगों की मौजूदगी में जश्न मनाया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंदोक की शादी मार्च महीने में होने की उम्मीद है. दोनों परिवारों ने इस खास मौके को निजी रखने का फैसला किया है. इसी वजह से तारीख और आयोजन से जुड़ी जानकारियां अब तक सार्वजनिक नहीं की गई थीं. बताया जा रहा है कि शादी एक सादे लेकिन यादगार समारोह में होगी. तेंदुलकर परिवार पहले भी निजी आयोजनों को शांत और पारिवारिक माहौल में करने के लिए जाना जाता रहा है.
अर्जुन और सानिया ने पिछले साल अगस्त में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था. दोनों ने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की थी. यह पल उनके जीवन का अहम पड़ाव था. खास बात यह रही कि दोनों ने मीडिया की चकाचौंध से दूर रहकर अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया. सगाई के बाद से ही शादी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे.
सानिया चंदोक मुंबई के एक प्रतिष्ठित बिजनेस परिवार से आती हैं. वह प्रसिद्ध उद्योगपति रवि घई की पोती हैं, जो ग्रेविस ग्रुप के प्रमुख रहे हैं. यह समूह फूड और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में मजबूत पहचान रखता है. भारत में ब्रुकलिन क्रीमरी और बास्किन रॉबिंस जैसे मशहूर आइसक्रीम ब्रांड्स इसी ग्रुप से जुड़े हैं. सानिया खुद भी एंटरप्रेन्योरशिप में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं.
कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के रिकॉर्ड के अनुसार सानिया मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर LLP में डेजिग्नेटेड पार्टनर और डायरेक्टर हैं. यह मुंबई आधारित वेंचर पेट केयर सर्विसेज और रिटेल पर फोकस करता है. घई परिवार के कारोबारी हित हॉस्पिटैलिटी सेक्टर तक फैले हैं. ग्रेविस फूड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 में 624 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो मजबूत कारोबारी वृद्धि को दर्शाता है.
अर्जुन तेंदुलकर ने क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश की है. वह एक बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं. मुंबई से करियर शुरू करने के बाद उन्होंने गोवा की ओर से खेलना चुना. अर्जुन ने 2020-21 सीजन में मुंबई के लिए टी20 डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 22 फर्स्ट क्लास मैचों में 620 रन और 48 विकेट हासिल किए हैं. हाल ही में उन्हें आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस से लखनऊ सुपर जायंट्स में ट्रेड किया गया है.