चिन्नास्वामी स्टेडियम को मिली क्रिकेट मैच कराने की अनुमति, भगदड़ के बाद लगा था बैन

स्टेडियम की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए KSCA और RCB ने बड़े कदम उठाए हैं. हाल ही में चिन्नास्वामी स्टेडियम में AI आधारित कैमरे लगाने का ऐलान किया गया था.

Social Media
Anuj

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के समर्थकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है. कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को कर्नाटक सरकार के गृह विभाग से इसके लिए आधिकारिक अनुमति मिल गई है.

KSCA अध्यक्ष बी. के. वेंकटेश प्रसाद ने IPL और अंतरराष्ट्रीय मैचों को वापस बेंगलुरु लाने के लिए लगातार प्रयास किए. उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर सुरक्षा और व्यवस्था से जुड़ी चिंताओं पर चर्चा की. इन प्रयासों का नतीजा अब मंजूरी के रूप में सामने आया है.

सुरक्षा को लेकर उठाए गए अहम कदम

स्टेडियम की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए KSCA और RCB ने बड़े कदम उठाए हैं. हाल ही में चिन्नास्वामी स्टेडियम में AI आधारित कैमरे लगाने का ऐलान किया गया था. इन कैमरों से दर्शकों की भीड़, एंट्री-एग्जिट और सुरक्षा व्यवस्था पर बेहतर नजर रखी जा सकेगी. इसके अलावा KSCA ने सुरक्षा, ट्रैफिक मैनेजमेंट और इमरजेंसी व्यवस्था को लेकर एक विस्तृत योजना सरकार को सौंपी है.

IPL 2026 को लेकर बढ़ी उम्मीदें

अब सबकी नजर IPL 2026 पर टिकी है. उम्मीद की जा रही है कि RCB अपने घरेलू मुकाबले एक बार फिर चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी. हालांकि, फ्रेंचाइजी आने वाले दिनों में यह साफ करेगी कि सभी मैच यहीं होंगे या कुछ मैच बाहर भी खेले जाएंगे. IPL 2026 शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है.

दुखद घटना के बाद लगी थी रोक

गौरतलब है कि पिछले साल 4 जून को हुई एक दुखद घटना में बच्चों समेत 11 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद स्टेडियम में क्रिकेट गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी. इसी कारण कई बड़े टूर्नामेंट और मैचों को दूसरे शहरों में शिफ्ट करना पड़ा था.

फैंस में खुशी की लहर

अब मंजूरी मिलने के बाद RCB फैंस में जबरदस्त उत्साह है. एक बार फिर बेंगलुरु में IPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी से शहर में क्रिकेट का माहौल बनने की उम्मीद है.